पटाख़ों की तस्वीरें स्मार्टफ़ोन से कैसे लें?

इमेज स्रोत, Getty
दीपावली पर कई लोग पटाख़ों के चलने और घर सजाने के बाद तस्वीरें लेना चाहते हैं. और चूंकि स्मार्टफ़ोन हमेशा साथ होता है तो यादें संजोने के लिए उसका इस्तेमाल हो सकता है.
लेकिन मोबाइल फ़ोन के कैमरे से पटाख़ों की तस्वीेरें लेना आसान नहीं. जिन आतिशबाज़ियों की चिंगारियां हवा में उपर जाती हैं उनकी तस्वीरें तो फ़ोन से लेना और भी मुश्किल है.
ऐसी तस्वीरों के लिए डिजिटल SLR कैमरे ही बढ़िया होते हैं. लेकिन अगर आप उसे बाहर निकालना चाहते हैं तो आइये जानते हैं कि एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन के कैमरे का इस्तेमाल किस तरह ख़ूबसूरत तस्वीरों के लिए हो सकता है.

इमेज स्रोत, Getty
एंड्रॉयड कैमरे के साथ ट्राइपॉड का इस्तेमाल कीजिये. कैमरा जितना स्थिर रहेगा, तस्वीर उतनी बढ़िया आएगी. अगर ट्राइपॉड नहीं है तो स्मार्टफ़ोन को किसी चीज़ से टेक लगाकर रखिय़े ताकि कैमरा स्थिर रहे.
दीपावली की तस्वीर लेते समय फ़्लैश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. स्मार्टफ़ोन के फ़्लैश कमज़ोर होता है और पटाखों की तस्वीर लेते समय वो बहुत प्रभावाी नहीं होगा.
ज़ूम के इस्तेमाल करने का भी फायदा नहीं क्योंकि तस्वीर का रेसोलुशन बिगड़ जाएगा. हां, अगर आपके कैमरे में टेलीफ़ोटो लेंस लगा हुआ है तो ज़ूम का इस्तेमाल करने से आपकी तस्वीर बेहतर ज़रूर होगी.

इमेज स्रोत, chiranatana
अगर आप कुछ और बातों का ध्यान रखेंगे तो तस्वीरों की क्वालिटी बढ़िया हो सकती है.
- जहां भी तेज़ लाइट दिखाई दे उससे दूर रहना चाहिए. अगर पटाखे की तस्वीरों लेनी है तो आपके कैमरे की नज़र में और कोई भी लाइट नहीं होनी चाहिए. - ये समझना ज़रूरी है कि आपके क्लिक करने के कितनी देर बाद आपकी तस्वीर कैप्चर होगी. अगर ये कोई आधा सेकंड से ज़्यादा होगा तो जो तस्वीर आप चाहेंगे वो नहीं आएगी. - आपके स्मार्टफ़ोन की मेमोरी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. आप नहीं चाहेंगे कि फोटो लेते समय आपके स्मार्टफ़ोन कि मेमोरी ख़त्म हो जाए. इसलिए या तो मेमोरी काफी होनी चाहिए या गैरज़रूरी तस्वीरों को फ़ोन से डिलीट कर दीजिये.

इमेज स्रोत, Thinkstock
- अगर बढ़िया फोटो लेने में दिक्कत हो रही है तो आप वीडियो ले लीजिये. वीडियो से स्टिल पिक्चर बनाना बहुत मुश्किल नहीं है.
और अगर इतना सब कुछ कोशिश करने के बाद भी आपको तसवीरें लेने में दिक्कत हो रही है तो कोई बात नहीं. आपको बढ़िया तस्वीर चाहिए तो <link type="page"><caption> नाईट कैमरा</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.almalence.night" platform="highweb"/></link> नाम का फ्री ऐप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी मदद से कम लाइट में ली गयी तस्वीरों में सुधार ज़रूर दिखाई देगा.












