एंड्रॉयड फ़ोन से ऑनलाइन शॉपिंग और आसान होगी

गूगस प्ले

इमेज स्रोत, Google

गूगल वॉलेट का नया रूप का 'एंड्रॉयड पे' आ गया है. जल्दी ही इस सर्विस के भारत में भी शुरू होने की संभावना है. 'एप्पल पे' की सफलता और 'सैमसंग पे' की बढ़ती पैठ ने गूगल को 'एंड्रॉयड पे' लाने पर मजबूर कर दिया.

अगर अपने एंड्रॉयड फ़ोन पर आप 'पे सर्विस' के लिए तैयार रहना चाहते हैं तो आपको अपने डिवाइस को चेक करना होगा.

गूगल प्ले सर्विस का सॉफ्टवेयर कम-से-कम 8.1.03 वर्जन का होना चाहिए. इसके लिए सेटिंग्स में जाइए, उसके बाद ऐप चुनिए, फिर ऑल और उसके बाद गूगल प्ले सर्विसेज़ पर क्लिक करने से उसके वर्ज़न का पता लग जाएगा.

अपने गूगल प्ले सर्विस के वर्जन को देखने के बाद आपको इस सर्विस के लिए एक्टिविटी लांचर डाउनलोड करना होगा. उसके लिए<link type="page"><caption> यहाँ क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=de.szalkowski.activitylauncher" platform="highweb"/></link>

'एंड्रॉयड पे' कराएगा मोबाइल से पेंमेंट

गूगल प्ले स्टोर

इमेज स्रोत, AP

इसके इनस्टॉल होने के बाद ऐप को लांच कीजिये.

आपके स्क्रीन पर जो ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखाई देगा, उसमें से 'ऑल एक्टिविटीज़' को चुनिए. उसके बाद जो लिस्ट आपको दिखाई देगी उनमें से 'एंड्रॉयड पे' चुन लीजिए.

जल्दी ही आप इसमें अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की एंट्री करके मोबाइल का इस्तेमाल पेमेंट के लिए कर सकेंगे.

अगर आप गूगल वॉलेट अभी इस्तेमाल करते हैं तो इसका इस्तेमाल लगभग उसी तरह होगा. सर्विस दूसरे देशों के साथ भारत में भी जल्दी ही आ जाएगी.

अगर शॉपिंग आपकी आदत है और जेब में पैसे हैं, तो अब पेमेंट करना होगा बहुत आसान.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>