आइफ़ोन के कॉन्टैक्ट्स एंड्रायड में कैसे लाएँ?

iphone

इमेज स्रोत, Reuters

अगर आप आइफ़ोन का इस्तेमाल करते रहे हैं और अब आपको एंड्रायड फ़ोन पसंद आ गया है, तो आपके लिए बड़ी समस्या है कि अपने कान्टैक्ट की लिस्ट नए फ़ोन कैसे में लाएं?

ये थोड़ा पेचीदा हो सकता है क्योंकि आपको एक ऑपरेटिंग सिस्टम से दूसरे में जाना है.

लेकिन इसका एक आसान तरीका भी है. आइए, आपको पूरा तरीक़ा बताते हैं जिससे कि आपके सभी फ़ोन नंबर नए फ़ोन में कॉपी हो सकते हैं.

देखकर समझने के लिए<link type="page"><caption> वीडियो लिंक पर क्लिक करें</caption><url href="(www.youtube.com/watch?v=6A9OAA01gq4&feature=youtu.be)" platform="highweb"/></link>.

सबसे पहले अपने नए एंड्रायड फ़ोन में गूगल के जिस अकाउंट को चलाना है उसको रजिस्टर कर लीजिए. अगर ये पहले कर लेंगे तो इससे आपका काम आसान हो जाएगा.

उसके बाद अपने आइफ़ोन की सेटिंग्स में जाकर मेल, कॉन्टैक्ट्स और कैलेंडर चुन लीजिए.

android phone

इमेज स्रोत, Thinkstock

इन तीनों को चुन लेंगे तो आपके काम से जुड़ी पूरी जानकारी नए फ़ोन में आ जाएगी. उसके बाद 'ऐड अकाउंट' पर जाना पड़ेगा जहां पर आपको गूगल अकाउंट चुनना पड़ेगा.

यहां पर अपने गूगल अकाउंट का लॉग इन नाम और पासवर्ड दे दीजिए, जिससे आप अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन कर लेंगे. ये वही अकाउंट होना चाहिए जो आप अपने नए एंड्रायड डिवाइस पर इस्तेमाल करेंगे.

एक-दो घंटे बाद जब आप अपने एंड्राइड फ़ोन के ईमेल में देखेंगे तो सभी कान्टैक्ट इम्पोर्ट हो गए होंगे. आपके फ़ोन के एड्रेस बुक में भी सभी नाम मिल जाएंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>