ऐपल मुफ़्त में बदलेगा आईफ़ोन 6 प्लस का कैमरा

ऐपल आईफ़ोन 6 प्लस

इमेज स्रोत, Getty

ऐपल कंपनी को अपने आईफ़ोन 6 प्लस के कैमरे में कुछ गड़बड़ियां पता चली हैं जिसे वो अब मुफ़्त ठीक कर रही है.

इस गड़बड़ी की वजह से आईफ़ोन 6 प्लस के कैमरे से खींची जाने वाली तस्वीरें धुंधली आती हैं.

कंपनी का कहना है, ''हमें पता चला है कि सितम्बर 2014 से जनवरी 2015 के बीच बेचे गए कुछ आईफ़ोन 6 प्लस के कैमरे में गड़बड़ी है जिसके कारण आपके फ़ोन से लिए गए चित्र धुंधले आ सकते हैं.''

इसे ठीक करने के लिए ऐपल ने अब आईफ़ोन 6 प्लस में कैमरे का मुफ़्त रिप्लेसमेंट शुरू किया है.

आपके फ़ायदा मिलेगा या नहीं

ऐपल आईफ़ोन 6 प्लस

इमेज स्रोत, Reuters

कंपनी आपके आईफ़ोन के कैमरे को बदलेगी या नहीं, जानने के लिए कंपनी ने एक वेब पेज भी लांच किया है.

इस <link type="page"><caption> पन्ने पर</caption><url href="https://www.apple.com/support/iphone6plus-isightcamera/" platform="highweb"/></link> फ़ोन का सीरियल नंबर डालने पर कंपनी आपको बताएगी कि आपके फ़ोन में मुफ्त रिप्लेसमेंट होगा या नहीं.

अपना फ़ोन रिपेयर कराने से पहले फ़ोन के डाटा का बैकअप लेना न भूलें.

कैसे जानें सीरियल नंबर

ऐपल आईफ़ोन 6 प्लस

इमेज स्रोत, Reuters

आईफ़ोन के 'सेटिंग्स' में जाकर 'जनरल' का ऑप्शन चुनें. अब इसमें 'अबाउट' का ऑप्शन चुनें.

आपको फ़ोन का मॉडल नंबर, सीरियल नंबर और आईएमईआई नंबर मिल जाएगा.

शर्तें लागू

ऐपल सर्विस सेंटर

इमेज स्रोत, GETTY

मुफ़्त रिप्लेसमेंट कार्यक्रम फ़ोन ख़रीदने की तारीख़ से 3 साल तक के लिए लागू रहेगा.

इस समय-सीमा के अंदर आप फ़ोन लेकर किसी भी ऐपल सर्विस सेंटर में जाकर कैमरा बदलवा सकते हैं.

ऐपल ने शर्त रखी है कि जिस देश में फ़ोन ख़रीदा गया है, वहीं इसे रिपेयर किया जाएगा.

पिछले साल अक्तूबर में ऐपल ने पहली बार अपना 5.5 इंच का आईफ़ोन 6 प्लस लांच किया था.

इसमें 8 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा लगाया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>