ऐपल की टक्कर देसी म्यूज़िक कंपनियों से

apple

इमेज स्रोत, APPLE

ऑनलाइन म्यूज़िक का बाज़ार भारत में बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि ऐपल स्ट्रीमिंग म्यूज़िक सर्विस के लिए 120 रूपये चार्ज करने की सोच रही है.

'द नेक्स्ट वेब' के मुताबिक़ 120 रुपये यानी करीब दो डॉलर की कीमत रखकर ऐपल अपने प्रतिद्वंद्वी सावन, गाना और आरडियो जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.

अमरीका में एक महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए ऐपल 10 डॉलर या करीब 650 रुपए लेती है.

विज्ञापनों के साथ 'गाना' पर ग्राहकों को हर महीने 99 रुपए देने होते हैं और बिना विज्ञापन के इससे दोगुना. 'सावन' पर बिना विज्ञापन के ग्राहकों को 120 रुपए देने होते हैं.

स्मार्टफोन का बढ़ता बाजार

'गाना' के पवन अग्रवाल का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले उनके ऐप से गाना सुनने वालों की संख्या में करीब तीन गुना बढ़ोतरी हुई है.

apple music

इमेज स्रोत, APPLE

चैटएप कंपनी 'लाइन' ने जापान में अपना स्ट्रीमिंग म्यूज़िक शुरू कर दिया है यानी ऐपल के लिए दूसरे देशों में मुकाबला बढ़ रहा है.

फिलहाल स्ट्रीमिंग म्यूजिक के लिए अमरीका दुनिया का सबसे बड़ा बाज़ार है और अभी तक ऐपल को ग्राहकों के बीच कहीं भी अमरीका जैसी लोकप्रियता नहीं मिली है.

चूंकि भारत में स्मार्टफोन का बाजार तेज़ी से बढ़ रहा है, ऑनलाइन म्यूजिक कंपनियों को उम्मीद है कि वो ग्राहकों कि पहली पसंद बन सकेंगी.

मोबाइल फ़ोन पर गाना डाउनलोड करने की आदत अब भारत में दिखने लगी है. मोबाइल फ़ोन कंपनियों का कहना है कि महानगरों के मुकाबले छोटे शहर के लोग अपने फ़ोन पर ज़्यादा गाना डाउनलोड करते हैं क्योंकि उन्हें अक्सर कनेक्टिविटी की समस्या आती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>