हिट हो गई ऐपल वॉच

apple watch

इमेज स्रोत, Getty

बाज़ार में आने के दो महीने के भीतर ही एपल वॉच ने रिकॉर्ड बना लिया है.

ऐपल वॉच 22 अप्रैल को बाज़ार में आई थी और तब से अब तक उसके ऐप्स की संख्या दोगुनी से भी ज़्यादा हो गई है.

दो महीने में डेवलपर्स ने इसके लिए 6000 से भी ज़्यादा ऐप बना डाले हैं.

जिस रफ़्तार से एपल वॉच के लिए ऐप्स बनाए जा रहे हैं वो आइफ़ोन के लॉन्च के समय भी नहीं बनाए गए थे.

क्या है ज़्यादा ऐप बनाने का मतलब?

apple watch 2

इमेज स्रोत, Getty

किसी भी प्रोडक्ट के लिए अगर ज़्यादा ऐप बनेंगे तो लोग उसे और भी ज़्यादा इस्तेमाल करना पसंद करते हैं इसलिए इस आंकड़े को अहम माना जा रहा है.

जब एपल वॉच बाज़ार में आई थी तो इसके लिए एपल स्टोर में 3000 ऐप थे.

ऐपल स्टोर जब 2008 में लॉन्च किया गया था तो उसमें 500 ऐप थे जिसमें कि एक चौथाई गेम्स के ऐप थे.

एपल वॉच के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप लाइफस्टाइल और फिटनेस कैटेगरी के हैं.

क्यों हिट हैं एपल के ऐप?

apple watch

इमेज स्रोत, AFP

ऐप इसिलए लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि अगर इनको एक बार ग्राहक ने पसंद कर लिया तो वो उसके फ़ोन पर हर समय रहता है.

ग्राहक को ऐप के ज़रिए जो जानकारी मिलती है वो सिर्फ कंपनी या उसके सर्विस की होती है और वहां कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं होता है.

apple watch

इमेज स्रोत, Reuters

एपल के ग्राहक उसके प्रोडक्ट को इतना पसंद करते हैं कि उसके स्टोर पर सबसे ज़्यादा पेड एप हैं यानी उसके ऐप के लिए लोग पैसे देने से हिचकते नहीं हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी</bold>

कर सकते हैं.)