नए म्यूज़िक ऐप की धुन पर रिझाएगी ऐपल

ऐपल म्यूज़िक ऐप

इमेज स्रोत, APPLE

तकनीक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ऐपल ने एक नए ऐप्लीकेशन की घोषणा की है जिसमें सॉन्ग स्ट्रीमिंग, म्यूज़िक वीडियो लाइब्रेरी और एक इंटरनेट रेडियो स्टेशन की सुविधा होगी.

इसके अलावा इसमें कलाकार अपने रिलीज़ न हुए गाने या म्यूज़िक को साझा भी कर पाएंगे.

ऐपल का म्यूज़िक ऐप यूजरों को कंपनी की आईट्यून्स म्यूज़िक लाइब्रेरी से गाने लेने की इजाज़त देगा और यह ऑफलाइन चलाने के लिए गाने को सेव भी करेगा.

ऐपल की इस म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सेवा से स्पॉटिफाई, टाइडल और दूसरे म्यूज़िक ऐप को चुनौती मिल सकती है.

'ऐपल पे' सुविधा भी

ऐपल म्यूज़िक ऐप

इमेज स्रोत, APPLE

ऐपल ने यह भी जानकारी दी है कि ब्रिटेन ऐसा पहला देश होगा जिसे अमरीका के बाहर 'ऐपल पे' डिजिटल वॉलेट सेवा की सुविधा मिलेगी.

आईफ़ोन और आईपैड के यूज़र 10 डॉलर में लाखों गाने तक अपनी पहुंच बना सकेंगे और एक ऐसे रेडियो स्टेशन को भी सुन सकेंगे जिसमें सिर्फ उनके पसंदीदा गाने ही होंगे.

ऐपल म्यूज़िक

इमेज स्रोत, BBC World Service

इसके अलावा एक सोशल नेटवर्क भी होगा जिस पर यूज़र संगीत के बारे में टिप्पणी कर सकते हैं और इसे साझा कर सकते हैं.

मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने कहा कि नई 'ऐपल म्यूज़िक' सेवा संगीत क्षेत्र में एक नया अध्याय साबित होगी और यह लोगों के संगीत सुनने के अनुभवों में बड़ा बदलाव लाएगी.

कंपनी डिजिटल म्यूज़िक के क्षेत्र में सबसे आगे रही है और इसे आईपॉड और आईट्यून्स से काफी क़ामयाबी भी मिली है लेकिन हाल के वर्षों में इसका दायरा घटा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>