एपल जारी करेगी 5 अरब डॉलर के बॉन्ड

इमेज स्रोत, Getty
अमरीकी तकनीकी कंपनी एपल ने पांच अरब डॉलर के बॉन्ड जारी करने का फ़ैसला किया है. इस पैसे का बड़ा हिस्सा कंपनी अपने ही शेयरों को बाज़ार से वापस ख़रीदने में इस्तेमाल करेगी.
एपल की नकद राशि का लगभग 90 फ़ीसदी हिस्सा विदेशों में जमा है. वहां से पैसे वापस लाने पर कंपनी को अमरीका में 35 प्रतिशत की दर से कर चुकाना होगा.
कंपनी ने बीती तिमाही में 18 अरब डॉलर के रिकार्ड मुनाफ़े के बावजूद बॉन्ड जारी करने का फ़ैसला इसलिए भी किया है कि क्योकि उसे शेयरहोल्डरों को 130 अरब डॉलर वापस करना है. विश्लेषकों का मानना है कि तीन साल में यह रक़म 200 अरब डॉलर भी हो सकती है.

इमेज स्रोत, bbc
अब जारी होने वाले बॉन्ड में से कुछ पांच साल में चुका दिए जाएंगे जबकि कुछ को चुकाने में तीस साल से भी ज़्यादा वक़्त लगेगा.
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एपल के बॉन्ड को 'एए वन' की रेटिंग दी है. ऊंची रेटिंग और कंपनी की विश्वसनीयता की वजह से बॉन्ड के बाज़ार में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के आकर्षित होने की संभावना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








