ऐपल वॉच आई नहीं कि चीन में नकली तैयार

इमेज स्रोत, apple taobao
- Author, लियो केलियॉन
- पदनाम, बीबीसी टेकनॉलॉजी डेस्क
ऐपल की नई स्मार्ट वॉच चीन के बाज़ार में अगले महीने से उपलब्ध होगी.
लेकिन चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की वेबसाइट पर डुप्लीकेट ‘ऐपल वॉच’ धड़ल्ले से बेची जा रही है.
ताओबाओ वेबसाइट में इन उपकरणों को एडब्ल्यू08 और आईवॉच के नाम से दर्ज किया गया है.
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही मामले में ये ऐपल की आने वाली स्मार्ट वॉच से हूबहू मिलती जुलती हैं.
एंड्रायड प्लेटफ़ार्म

हालांकि वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये ऐपल के वॉच ओएस की बजाय गूगल के एंड्रायड प्लेटफ़ार्म पर चलती हैं.
ये चीन में 250 युआन (लगभग 2500 रुपए) में उपलब्ध हैं जबकि ऐपल कंपनी अपनी स्मार्ट वॉच यहां 2,588 युआन (लगभग 25 हज़ार रुपए) में बेचेगी.
ईबे और अमेज़न की तरह ताओबाओ थर्ड पार्टी सेलर वेबसाइट है और इसके वेंडर इस बात को समझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं कि यह असली ऐपल स्मार्ट वॉच नहीं है.
फ़ाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, इसके एक विज्ञापन में नारा दिया गया है- ‘धांसू ऐपल वॉच बाज़ार में.’
'उपभोक्ता जानते हैं'

ताओबाओ के मालिक का कहना है कि भ्रम फैलाने वाले विज्ञापन को हटाया नहीं गया है.
कंपनी के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि, “अलीबाबा ग्रुप नकली समानों के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है.”
समाचार वेबसाइट माशेबल के एक रिपोर्टर ने जनवरी में लास वेगास के कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान एक स्मार्टवॉच को देखा तब जाकर इसके नकल का पहली बार पता चला.
फैथम चाइना बिजनेस कंसल्टेंसी कंपनी के अध्यक्ष मैथ्यू फोर्ने कहते हैं, “ऐपल के उत्पाद चीन में बहुत लोकप्रिय हैं. और मैं समझता हूं कि अधिकांश उपभोक्ता इस बात को जानते हैं कि ताओबाओ के साथ नकली सामानों की समस्या है.”

वो कहते हैं, “मैं समझता हूं कि जो इस तरह के सामान ख़रीदते हैं, वो जानते हैं कि ये असली ऐपल वॉच नहीं हैं.”
ऐपल के साथ काम कर चुके हांग कांग के बौद्धिक सम्पदा मामले के एक वकील का कहना है कि अमरीकी कंपनी अपने गैजेट्स की नकल करने वाले उत्पादों को बाज़ार से हटवा सकती है लेकिन यह बहुत ख़र्चीला हो सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












