बाहर जाइए, स्मार्टफ़ोन से घर पर नज़र रखिए

स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, EPA

आपके घर पर घंटी बजी है और आप कहीं दूर बैठे हैं तो कैसे पता चलेगा कि आपके दरवाज़े पर कौन आया है?

अगर आपके घर की कॉल-बेल आपके स्मार्टफोन से कनेक्टेड है तो आपको इसकी जानकारी तुरंत मिल जाती है. आप फ़ोन उठा कर आगंतुक का चेहरा देख सकते हैं.

रिंग नाम का ये प्रोडक्ट आपके घर की सिक्यूरिटी को और बेहतर बनाने में मदद करता है. घर की घंटी के साथ एक कैमरा लगा होता है और कैमरा घर के वाई-फाई से चलता है.

मोशन सेंसर से रिकॉर्डिंग

स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, AFP

जैसे ही कोई आदमी कैमरे के सामने आता है, इसके मोशन सेंसर काम करने लगते हैं और रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है.

उसी समय आपके फ़ोन पर भी जानकारी आ जाएगी कि आपके दरवाज़े पर कोई है.

कैमरे की तस्वीरें एचडी फॉर्मेट में रिकॉर्ड होती हैं. इस कैमरे पर रात की भी तस्वीरें रिकॉर्ड की जा सकती हैं.

चूंकि ये वीडियो डोर बेल वाई-फाई से कनेक्टेड है, इसलिए सभी रिकॉर्डिंग को आप क्लाउड पर सेव कर सकते हैं.

अगर आप चाहें तो अपने क्लाउड की रिकॉर्डिंग को कहीं से भी देखने के लिए एक्सेस कर सकते हैं.

अब छुट्टियों में कहीं भी जाइए, अपने घर पर हमेशा नज़र रखिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>