अपने एंड्रायड पर फ़ायरफ़ॉक्स कैसे लोड करें?

इमेज स्रोत, Reuters

अगर आप अपने फ़ोन के लिए पसंदीदा ऑपरेटिंग सिस्टम चुन पाएं तो कितना अच्छा होगा.

आजकल बाजार में कई नए फ़ोन हैं जिनमें नए ऑपरेटिंग सिस्टम भी हैं, लेकिन नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नया फ़ोन नहीं चाहिए.

आइए आपको बताते हैं कि आप अपने एंड्रायड फ़ोन पर फ़ायरफ़ॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे लोड कर सकते हैं.

ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है इसलिए अपने फ़ोन में आपको थोड़ा बदलाव करना होगा. अपने डिवाइस पर आपको 'इनेबल ऐप फ्रॉम अननोन सोर्सेज' को एक्टिवेट करना होगा.

इसके लिए सेटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी को चुनिए. वहां पर आप 'Unknown sources' को इनेबल कर सकते हैं.

आसानी

इमेज स्रोत, AFP

उसके बाद आपको B2GDroid के APK फाइल को डाउनलोड करना होगा. एक बार ये इनस्टॉल हो गया तो उसके बाद आप फ़ायरफ़ॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने लॉन्चर में से चुन लें.

<bold>(एंड्रायड पर फ़ायरफ़ॉक्स लोड करने के लिए इस <link type="page"><caption> लिंक</caption><url href="(https://github.com/fabricedesre/b2gdroid/releases/download/0.1/b2gdroid-41.0a1.en-US.android-arm.apk)" platform="highweb"/></link> पर जाएं.)</bold>

एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ़ायरफ़ॉक्स इस्तेमाल करके ऐप्स, कॉन्टेक्ट्स और इंटरनेट पर दूसरा कुछ खोजना ज़्यादा आसान है.

उसकी सेटिंग मेनू भी शायद आपको पसंद आए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>