एंड्रॉयड लॉलीपॉप के लिए गूगल तैयार

गूगल एंड्रॉयड

इमेज स्रोत, GOOGLE

    • Author, लियो केलियोन
    • पदनाम, टेक्नोलॉज़ी डेस्क एडिटर

गूगल अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 'लॉलीपॉप' का 5.0 वर्ज़न शुक्रवार को जारी करेगा.

कंपनी ने इसके नए डिज़ाइन और फीचर्स को देखते हुए इसे महत्वपूर्ण कदम बताया है.

रिसर्च कंपनी आईडीसी के मुताबिक दुनियाभर के स्मार्टफोन में एंड्रायड की हिस्सेदारी 84.7 प्रतिशत है.

एंड्रॉयड लॉलीपॉप में गूगल के कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, नए एंड्रॉयड में लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन का फीचर है जिससे आप नोटिफिकेशन को लॉक स्क्रीन के साथ मर्ज कर सकते हैं और इसके बाद आपको नोटिफिकेशन चेक करने के लिए अपना फोन अनलॉक करने की आवश्यकता नहीं होगी.

पर्सनल और प्रोफ़ेशनल

इंजीनियरिंग प्रमुख हिरोशी लॉकीमर ने बीबीसी को बताया कि उनकी टीम के कई लक्ष्यों में से एक एंड्रायड को कारोबारी जगत के लिए अधिक आकर्षक बनाना है.

लॉकीमर ने कहा, "अगर आप इसके बारे में सोचें तो अधिकांश लोग एक डिवाइस लेकर चलते हैं, इस डिवाइस का इस्तेमाल निजी जीवन के अलावा कॉरपोरेट मामलों के लिए भी होना चाहिए."

उन्होंने कहा, "हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लॉलीपॉप को इस तरह से डिजाइन किया जाए ताकि कंपनियां इसे खुशी-खुशी स्वीकार करें."

गूगल एंड्रॉयल लॉलीपॉप

इमेज स्रोत, GOOGLE

इमेज कैप्शन, अब नोटिफिकेशन स्क्रीन में सबसे ऊपर नज़र आएंगे

लॉकीमर ने कहा कि इसका एक उदाहरण यह है कि उपभोक्ता एक ही डिवाइस का इस्तेमाल अपनी निजी और कारोबारी ज़िंदगी में कर सकता है और इन दोनों के बीच आसानी से सामंजस्य बिठा सकता है.

नेक्सस 5 और नेक्सस 7 के लिए गूगल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट और सिस्टम इमेज शुक्रवार को जारी कर देगा ताकि ऐप बनाने वाले इस पर अपने सॉफ्टवेयर टेस्ट कर सकें.

तीन नवंबर को नेक्सस 9 की बिक्री शुरू होने के साथ ही एंड्रॉयड लॉलीपॉप आम जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>