मोबाइल, टीवी, कार से भी हैकिंग का ख़तरा

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, आशुतोष सिन्हा
- पदनाम, टेकनोलॉजी पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर के करोड़ों एंड्रॉयड मोबाइल और टैबलेट्स पर सिक्योरिटी का खतरा मंडरा रहा है.
एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने गूगल को बताया था कि एक एसएमएस भेजकर कैसे किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को हैक किया जा सकता है.
ये जानकारी करीब चार महीने पहले गूगल को दी गई थी. जैसे-जैसे सिक्योरिटी को लेकर हाहाकार मचा, इस हफ्ते अब गूगल और फ़ोन कंपनियों ने मिलकर हर महीने सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर पैच जारी करने का फैसला किया है.
ख़बरों के अनुसार फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र का इस्तेमाल करके हैकर आपके कंप्यूटर से जानकारी लेकर अपने सर्वर पर भी अपलोड कर सकते थे.
हैकरों की नज़र

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
पिछले हफ्ते ऐसी एक खामी के कारण फ़ायरफ़ॉक्स को अपने ब्राउज़र में सिक्योरिटी अपडेट करना पड़ा. मैक और एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वालों के लिए ये खतरा नहीं था.
ब्लूमबर्ग न्यूज़ एजेंसी ने हाल में कहा कि 22 लाख की बीएमडब्ल्यू कार के अंदर कनेक्टड्राइव नाम का सॉफ्टवेयर इस्तेमाल होता है, उन पर हैकरों की नज़र हो सकती है.
अब ये बात साफ़ है कि हैकरों की नज़र सिर्फ आपके फ़ोन पर नहीं है. जो भी डिवाइस कनेक्टेड है, हैकर्स उसको अपना निशाना बना सकते हैं, चाहे वो डिवाइस हर समय आपके आस पास ही क्यों न हो.
ये संयोग हो सकता है कि ये परेशानी ज़्यादातर एंड्रॉयड फ़ोन और सिस्टम्स के साथ आ रही है लेकिन हम जिस तरह से अपने बारे में जानकारी शेयर करते हैं उससे हमने हैकरों का काम आसान कर दिया है.
सारी जानकारी ऑनलाइन

इमेज स्रोत, Doulex
मिसाल के तौर पर पहले जब आपको क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होता था तो आपके पास बैंक से एक आदमी आता था जो आपको फॉर्म भरने में मदद करता था.
आजकल उसको आने की ज़रुरत नहीं है, आप अपने बारे में सभी जानकारी ऑनलाइन पहले बैंक को दे देते हैं जिसके बाद वो अपना काम शुरू करता है. चूंकि वो जानकारी उसे आपसे ही मिली है, उसमे गलती होने की गुंजाइश बहुत कम है.
इंडस्ट्री की भाषा में इसको यूजर जनरेटेड डेटा यानी सर्विस इस्तेमाल करने वाले की ओर से दी गई जानकारी कहते हैं. इस बदलाव के कारण अब कंपनियों को कई बार लोगों तक उनके बारे में जानकारी के लिए पहुँचने की ज़रूरत नहीं है.
अगर आपने किसी कंपनी के फेसबुक पेज को लाइक किया है तो आपके बारे में पूरी जानकारी, आपकी तस्वीरें और आपके दोस्तों के नाम उस कंपनी तक पहुँच सकते हैं.
गूगल के सुझाव

इमेज स्रोत, AP
गूगल अगर हमें सिर्फ ये सुझाता है कि आप ईमेल में अपनी फोटो लगा सकते हैं तो हम जीमेल में अपनी तस्वीर लगा देते हैं.
ये सब जानकारी उस कंपनी के पास बिना किसी मेहनत पहुंच सकती है.
अभी तक हमारे घर के फ़ोन और टैबलेट कनेक्टेड डिवाइस होते थे. जैसे-जैसे और भी डिवाइस के ज़रिये हम इंटरनेट से कनेक्ट करेंगे, हमारी और आपकी ये परेशानी कम नहीं होगी, बल्कि बढ़ेगी.
कनेक्टेड टीवी अब कई घरों में आ रहे हैं.
इसी वजह से ऑनलाइन सिक्योरिटी अब सब के लिए बहुत अहम होता जा रही है. आम लोगों के बारे में और उनकी आदतों के बारे में जानकारी ऑनलाइन मिल रही है, हैकरों के लिए काम आसान होता जा रहा है.
चरमपंथियों जैसा बरताव

इमेज स्रोत, Thinkstock
हैकर काफ़ी हद तक चरमपंथियों की तरह व्यवहार करते हैं, वे चाहते हैं कि वे ऐसा कुछ करें जिससे दुनिया भर में हाहाकार मचे और उनके बारे में खौफ बन जाए.
इसको करने के कुछ तरीके हैं. या तो कुछ ऐसे सेलेब्रेटी के अकाउंट को हैक करें जिससे खलबली मच जाए. उसके बाद लोग कहेंगे कि 'जब उसका अकाउंट सुरक्षित नहीं है तो मेरा क्या होगा'.
हैकर या उनकी टीम दुनिया भर के करोड़ों अकाउंट से अगर जानकारी हथिया सकते हैं तो उससे उनकी पहुंच का अंदाजा लोगों, और दुनिया भर के सिक्योरिटी एक्सपर्ट को लगता है इसीलिए जब वो 'हमला' करते हैं तो कई बार इस तरीके से भी करते हैं.
कैसे बचाव करें

इमेज स्रोत, Thinkstock
अगर आप वेब पर अपनी जानकारी भेज रहे हैं और ये इन्क्रिप्टेड नहीं है तो ये हैकरों के हाथ लग सकती है.
अगर ये उनके हाथ लगी तो ये लॉटरी टिकट की तरह है.
अगर आपकी अपनी कोई वेबसाइट है तो एसएसएल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर ऐसे खतरे से बच सकते हैं.
आपके इनबॉक्स में आने वाले ईमेल को स्कैन करने से इसमें आने वाले वायरस से भी आप बच सकते हैं.
कंपनियां इसके लिए सॉफ्टवेयर बनाती हैं जिसको सालाना सर्विस के रूप में बेचा जाता है.
कम जानकारी दें

इमेज स्रोत, Thinkstock
अपने बारे में आप जितनी कम ऑनलाइन जानकारी दें उतना ही बढ़िया होगा.
कुछ जानकारी ऑनलाइन रहना आज के समय में ज़रूरी है, पर हर दिन हर चीज़ के बारे में जानकारी कम से कम देनी चाहिए.
सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की दुनिया की एक कहावत है, "हमारी किस्मत हर दिन अच्छी होनी चाहिए. लेकिन हैकर की किस्मत सिर्फ एक दिन भी अच्छी होगी तो भारी नुकसान हो सकता है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













