तस्वीरों का ऑनलाइन बैकअप ज़रूर रखें

सेल्फ़ी लेती लड़की की फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

अगर आपने कॉलेज के दिनों की तस्वीरों को संभालकर फ़ोन के अलावा एक हार्ड ड्राइव में रखा है तो ये फ़ैसला ग़लत हो सकता है.

किसी डेटा के बैकअप का पहला नियम है कि उसकी एक से ज़्यादा कॉपी बनाई जानी चाहिए.

इससे अगर एक हार्ड डिस्क ड्राइव ख़राब हो जाए तो आप दूसरे पर निर्भर कर सकते हैं.

कोई ऐसा डेटा जिसे आपको हर हफ्ते या महीने बैकअप करना होता है वो आसान है लेकिन फोटो का बैकअप कैसे रखें जिससे कोई भी ज़रूरी फोटो गायब न हो.

एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव आपको ढेर सारा स्पेस देता है, जो बहुत आसानी से आपकी तस्वीरें और वीडियो स्टोर कर सकता है.

हमेशा अपने ज़रूरी फ़ोटो और वीडियो की कम से कम दो कॉपी रखें.

दो कॉपी रखें

हार्ड ड्राइव

इमेज स्रोत, SPL

अपने फ़ोन को लैपटॉप से कनेक्ट करके सभी फोटो सेव करें और फिर एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव पर उन्हें बैकअप कर लें.

फ़ोटो को सेलेक्ट करके एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव पर आप सेव कर सकते हैं लेकिन माइक्रोसॉफ्ट का सिंकट्वाय या अगर फ्री ऐप चाहिए तो फ्रीफाइलसिंक भी आज़मा सकते हैं.

ऑनलाइन बैकअप रखने के काफी विकल्प हैं. क्रैशप्लान, कार्बोनाइट और मोज़ी डेटा को रिमोट सर्वर पर सुरक्षित रखते हैं.

गूगल फोटोज़ अब कुछ सीमाओं के साथ, आपको अनलिमिटेड फोटो ऑनलाइन सेव करने की इजाज़त देता है.

माइक्रोसॉफ्ट के वनड्राइव और ड्रॉपबॉक्स जैसे विकल्पों के बारे में भी सोचें.

ऑनलाइन बैकअप का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि ये ऑफ़साइट बैकअप है. अगर आपका हार्ड डिस्क किसी भी कारण से ख़राब हो जाता है तो इस पर आप भरोसा कर सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>