जीमेल पहले के मुक़ाबले अधिक मददगार होगा

इमेज स्रोत, AP
आप इंटरनेट पर जो कुछ करते हैं, उसके बारे में गूगल शायद सब कुछ जानता है. इसीलिए जीमेल अकाउंट इस्तेमाल करने वालों के लिए ज़रूरी ईमेल को बहुत बढ़िया तरीके से ट्रैक करने का तरीका निकाल लिया है गूगल ने.
अगर आपको 15 दिन बाद कहीं जाना है, आपने टिकट बुक किया है, तो यात्रा के ठीक पहले आपको ईमेल से टिकट ढूंढना में गूगल आपकी मदद कर सकता है.
पिछले हफ्ते से गूगल ने आपके लिए काम आसान कर दिया है.
इनबॉक्स में अगर आप किसी ईमेल को स्वाइप करेंगे तो आप उसे 'स्नूज़' पर डाल सकते हैं.
अगर डिनर के लिए आपने दोस्तों के साथ रेस्तराँ की बुकिंग की है, तो आप जीमेल से कह सकते हैं कि डिनर के एक घंटे पहले आपको याद दिला दे.
उसी तरह यात्रा के एक दिन पहले गूगल आपके फ्लाइट और होटल के बारे में याद दिला सकता है.
प्राइवेसी का जोखिम

इमेज स्रोत, Google
जिन छह तरह के ईमेल के लिए गूगल आपकी मदद करेगा, वो हैं- रेस्टोरेंट, कैलेंडर के लिए इन्वाइट, फ्लाइट, होटल, कार रेंटल और पैकेज ट्रैकिंग.
जब भी इन छह क्षेत्रों से जुड़े काम का समय होगा, ये ईमेल आपके इनबॉक्स में सबसे ऊपर आ जाएंगे.
इन सभी के लिए आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा, ताकि जब भी आप अपने फ़ोन को देखें, तो इनके बारे में जानकारी मिल जाए.

इमेज स्रोत,
इसके बदले में आपको प्राइवेसी को लेकर जोखिम उठाना होगा.
गूगल का ऐसा करने के पीछे कोई जनकल्याण की भावना नहीं है.
बल्कि वह रेस्तराँ, फ्लाइट, कार रेंटल और ट्रेवल कंपनियों के विज्ञापन दिखाएगा, आप जैसे लाखों लोगों से मिले डेटा के आधार पर मार्केटिंग कंपनियों से कमाई करेगा.
मंशा ये है कि गूगल को छोड़कर लोग कहीं और न जाएँ और इसका इंतज़ाम करने का ये पुख़्ता तरीक़ा है. लेकिन इससे आपकी ज़िंदगी कुछ आसान ज़रूर हो सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>















