गूगल प्ले से ऊब गए हैं?

गूगल प्ले

इमेज स्रोत, AP

गूगल प्ले से अब आप बोर चुके हैं? लेकिन ऐप्स की दुनिया में अभी और तलाश करना चाहते हैं? अगर आप मुफ़्त या सस्ते में ऐप्स की तलाश में हैं तो आप दूसरे ऐप स्टोर्स भी देख सकते हैं.

लेकिन ध्यान रहे वायरस का ख़तरा हमेशा बना रहता है. दूसरे ऐप स्टोर की सिक्योरिटी गूगल जितनी चुस्त शायद नहीं होगी.

अगर फिर भी आपको दूसरा ऐप स्टोर चाहिए तो ये सब करना होगा.

सबसे पहले सेटिंग्स के सिक्योरिटी मेन्यू में जाइए. वहाँ 'Unknown sources' पर क्लिक करिए ताकि प्ले स्टोर के अलावा दूसरे स्टोर से आप ऐप डाउनलोड कर सकें.

कुछ ऐप स्टोर्स पर पायरेटेड ऐप्स और गेम्स भी मिलते हैं.

'रिटेलर की गारंटी'

मोबाइल ऐप

इमेज स्रोत, AFP

अमेज़न के एेप स्टोर पर आपको काफी कुछ मिल जाएगा और वो भी दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर की गारंटी के साथ.

यहां गेम या ऐप ख़रीदने के पहले टेस्ट ड्राइव फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर सस्ते दाम पर ऐसे ऐप चाहिए तो गेम्स और ऐप्स के लिए getjar एक विकल्प है.

एक बड़ी गड़बड़ी ये है कि यहां से ऐप डाउनलोड करने पर आपको विज्ञापन भी देखने पड़ेंगे.

सैमसंग गैलेक्सी ऐप्स पर कंपनी के सभी ऐप आपको मिल जाएंगे. पहले इसका नाम सैमसंग ऐप्स था, उसके बाद S Suggest और अब पिछले एक साल से गैलेक्सी ऐप्स है.

इसमें सर्च का विकल्प बहुत बढ़िया नहीं है. लोगों के बीच ये लोकप्रिय भी नहीं है.

लोकप्रिय

samsung mobile

इमेज स्रोत, Reuters

लेकिन सैमसंग नाम के साथ जुड़े होने के कारण ये डेवलपर्स के बीच लोकप्रिय है.

Slide ME पर आपको दूसरों की तरह फ़्री और पेड ऐप्स मिलेंगे.

इस्तेमाल करने वालों को यहां ऐप्स के बारे में दी गई जानकारी का तरीका काफ़ी पसंद है.

F-Droid मुफ़्त के ओपन सोर्स ऐप्स एंड्रॉइड इस्तेमाल करने वालों के लिए अपने स्टोर में रखता है.

यहां पर मुफ़्त ऐप्स बड़ी संख्या में मिलते हैं. कई बार यहां ऐसे गेम्स या ऐप्स मिलेंगे जो पहली बार किसी डेवलपर ने बनाए हों.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>