व्हाट्स ऐप इस्तेमाल करने के स्मार्ट तरीके

व्हाट्स ऐप आप रोज़ इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस चैट ऐप से आप और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. आइए आपको इसके कुछ तरीक़े बताते हैं.
आप अपने चैट को आर्काइव कर सकते हैं और बाद में जब चाहें उसे पढ़ सकते हैं.
जिस चैट को आप अर्काइव करना चाहते हैं उस पर टैप कीजिए और उसके बाद आर्काइव चैट को चुन लीजिये.
अगर आप चाहें तो सभी चैट को भी आर्काइव कर सकते हैं. बस चैट सेटिंग्स पर टैप कीजिये और उसके बाद 'आर्काइव आल चैट्स' चुन लीजिये.
इसका इस्तेमाल करने से आपके एसडी कार्ड पर चैट बैकअप नहीं होता है और न ही डिलीट होता है.

यदि किसी से आप हमेशा चैट करते हैं तो उसे अपने स्मार्टफ़ोन के होम स्क्रीन पर ला सकते हैं.
उस चैट पर थोड़ी देर के लिए प्रेस कीजिये, उसके बाद आपके सामने होम स्क्रीन पर ऐड करने का विकल्प आएगा.
स्क्रीन पर जो ब्लू टिक आता है उसका मतलब है जिसको आपने मैसेज भेजा है उसने मैसेज पढ़ लिया.
कई बार ऐसा होता है कि मैसेज डिलीवर हो जाता है लेकिन अगला उसे पढ़ता नहीं है.
अगर आप जानना चाहते हैं कि मैसेज कब पढ़ा गया तो जो मैसेज आपने भेजा है उसे थोड़ी देर के लिए प्रेस कीजिये. उससे आपको पता लग जाएगा कि मैसेज पढ़ा कब गया था.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
अगर किसी व्हाट्स ऐप ग्रुप के मैसेज आपको परेशान कर रहे हैं तो आप थोड़े समय के लिए उस ग्रुप के मैसेज के रिंगटोन को म्यूट कर सकते हैं.
कितनी देर के लिए म्यूट करना है, वो आप तय कर सकते हैं. बस मेनू बटन पर क्लिक कीजिये और म्यूट चुन लीजिये.
जितने समय के लिए आप ग्रुप को म्यूट करना चाहते हैं वो भी चुन लीजिये.
ये जानना हमेशा बढ़िया होता है कि मोबाइल डेटा को आटोमैटिक डाउनलोड पर नहीं रखना चाहिए.
सेटिंग्स के बाद चैट सेटिंग्स और उसके बाद मीडिया ऑटो डाउनलोड में जाकर आप बॉक्स से टिक मार्क हटा दें तो ये बंद हो जाएगा. अगर आप चाहें तो ये सिर्फ़ वाई-फ़ाई ज़ोन में रहने पर ही डाउनलोड होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












