फ़ोन के एसएमएस अब टैब पर भी पढ़िए

इमेज स्रोत, samsung
अगर आपके पास कोई एंड्रायड टैब है तो टेक्स्ट मैसेज उस पर भी पढ़े जा सकते हैं.
छोटे स्क्रीन से जूझने के बदले आप ऐसी सेटिंग कर सकते हैं.
एंड्रायड फ़ोन को अपने टेबलेट से सिंक कर लीजिए जिससे कि सभी मैसेज, वीडियो या फोटो आप बड़े स्क्रीन पर देख सकें.
गूगल प्ले स्टोर पर माइटी टेक्स्ट ऐप ढूँढिए, डाउनलोड करके उसके परमिशन के लिए हामी भरिए. सेटअप करने के बाद ओके क्लिक कीजिए.
गूगल ऐप स्टोर

माइटी टेक्स्ट ऐप ये पूछेगा कि गूगल का कौन सा अकाउंट इस्तेमाल करना है.
इसके बाद अपने टैबलेट के mightytext.net/app पर जाकर टैबलेट ऐप इनस्टॉल करने के कमांड पर क्लिक कीजिए. ये आपको गूगल प्ले स्टोर में ऐप तक ले जाएगा.
वहां पर टैबलेट एसएमएस सेलेक्ट करके ऐप को इनस्टॉल कर लीजिए.
अब गूगल अकाउंट को सेलेक्ट कीजिए और ऐप को लाँच कर दीजिए.
नोटिफिकेशन
ऐप को लॉंच करने के बाद आपके टैबलेट में अब इनबॉक्स जैसा एक आइकॉन होगा जो आपके फ़ोन के ही मैसेज दिखाएगा.

इमेज स्रोत, AFP
अब जो नया एसएमएस आपको आएगा वो फ़ोन पर ही आएगा लेकिन टैबलेट पर भी इसका नोटिफिकेशन दिखेगा.
ज़रूरत के हिसाब से आप इसमें बदलाव कर सकते हैं, यानी टैबलेट पर आने वाले नोटिफिकेशन ऑन-ऑफ़ कर सकते हैं.
टेबलेट पर नए मैसेज के नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए दाहिनी तरफ ऊपर में जो तीन लाइने हैं उन पर टैप कीजिए.
नोटिफिकेशन बंद करने के लिए आपको जो विकल्प मिलेगा उसको चुन लीजिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













