दृष्टिहीनों को क्या अंधेरा दिखता है?

बीबीसी पत्रकार डेमोन रोज़ ने बचपन में ही अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी, पर उनका कहना है कि उनका संसार काला नहीं था. तो आख़िर उन्हें क्या दिखता था?
अक्सर मान लिया जाता है कि दृष्टिहीन लोगों को सिर्फ़ अंधेरे का ही अनुभव होता होगा, पर रोज़ के मुताबिक़ इसमें सच्चाई नहीं है.
पढ़ें डेमोन की ज़ुबानी उनके अनुभव
जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं दृष्टिहीनता में किस चीज़ को सबसे ज़्यादा मिस करता हूं, तो मेरा जवाब होता है अंधेरे को.
मैं उन लोगों में हूं जिनके पास दृष्टि नहीं है. मैं पूरी तरह दृष्टिहीन था.

इमेज स्रोत, AP
31 साल पहले मेरी आंखों की रोशनी एक ग़लत ऑपरेशन के कारण चली गई थी. मेरे दृष्टिहीन प्रमाणपत्र पर तीन अक्षर लिखे थे, जो अब काफ़ी धुंधले पड़ गए हैं–एनएलपी यानी नो लाइट परसेप्शन (प्रकाश ग्रहण करने की क्षमता न होना)
जब आप अपनी आंखें बंद करते हैं, तो आपको अंधेरे का अनुभव होता है. इसी तरह जिनकी आंखों की रोशनी चली जाती है, उन्हें अंधकार से जोड़कर ही देखा जाता है. क्या ऐसा सोचना सही है? नहीं.
हालांकि मेरे दिमाग़ और आंखों के बीच संपर्क कटा हुआ है लेकिन मेरी दुनिया काली नहीं है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
अंधेपन और अंधेरे के बारे में इस्तेमाल होने वाले सभी रूपक, उपमाएं और साहित्यिक व्याख्याएं असल में सही नहीं हैं बल्कि सच से कोसों दूर हैं. मेरा मानना है कि मुझे जो दिखाई देता है वो अंधेरे से कहीं आगे की चीज़ है.
थ्री-डी टेक्निकलर दृष्टि की जगह आख़िर क्या चीज़ ले सकती है. इसका जवाब है प्रकाश. बहुत सारा प्रकाश, चमकदार, रंगीन, कभी बदलता, अक्सर ध्यान भंग करता प्रकाश.
मेरे लिए, अंधेरा शांति का सूचक है. जब मैंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी तो मैं चमकीले रंग की रोशनी को समझने की कोशिश करता रहा था. इससे मुझे उम्मीद मिली थी और मैं इससे काफ़ी उत्साहित था. मैं बैठकर इसे घूरा करता था. अब मुझे लगता है कि यह मेरा दिमाग़ ही था जो मुझे यह महसूस करवाता था कि इसे किसी भी प्रकार के चित्र प्राप्त नहीं होते.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












