नोकिया लूमिया अब होगा माइक्रोसॉफ़्ट लूमिया

इमेज स्रोत, Reuters

माइक्रोसॉफ़्ट अगले कुछ दिनों में नोकिया ब्रैंड नाम का इस्तेमाल बंद करने जा रही है.

सितंबर 2013 में माइक्रोसॉफ़्ट ने फिनलैंड की फ़ोन निर्माता कंपनी नोकिया के हैंडसेट कारोबार को खरीदने का समझौता किया था.

नोकिया, फ़्रांस के फ़ेसबुक पन्ने पर जानकारी दी गई है कि आने वाले दिनों में लूमिया रेंज के फ़ोन को माइक्रोसॉफ़्ट लूमिया के नाम से जाना जाएगा.

इस पर माइक्रोसॉफ़्ट ने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है.

वैसे नोकिया मैपिंग और टैक्नालॉजी लाइसेंस देने वाले नेटवर्क के तौर पर काम करता रहेगा.

'कटौती'

सितंबर में हुए अधिग्रहण समझौते के मुताबिक माइक्रोसॉफ़्ट ने नोकिया के हैंडसेट कारोबार को 7.2 अरब डॉलर में खरीदा था.

इमेज स्रोत, AFP

ये अधिग्रहण अप्रैल 2014 में पूरा हुआ. लेकिन इसमें कंपनी के ब्रैंड नाम के इस्तेमाल की अनुमति शामिल नहीं थी.

दूसरी ओर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला की अगुवाई में माइक्रोसॉफ़्ट अब अपने फ़ोन बनाने के कारोबार को भी कम कर रहा है.

कंपनी ने इसी साल जुलाई में 18,000 नौकरियों को ख़त्म करने का फ़ैसला लिया था, जिसमें 12,500 नौकरियां नोकिया यूनिट से संबंधित थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>