माइक्रोसॉफ्ट ने ख़रीदा नोकिया को

इमेज स्रोत, Reuters
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के मोबाइल फ़ोन व्यवसाय को तकरीबन 7.2 अरब डॉलर (क़रीब 450 अरब रुपए) में ख़रीद लिया है.
दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा पिछले साल ही होना था, लेकिन नियामक निकायों से मंज़ूरी में देरी के चलते इसमें देर हुई.
इस सौदे के बाद नोकिया मोबाइल फ़ोन का उत्पादन बंद कर देगी.
हालांकि इस सौदे से नोकिया के चेन्नई कारखाने को अलग रखा गया है, क्योंकि इस पर टैक्स विवाद चल रहा है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया में स्थित एक अन्य कारखाने को भी सौदे में शामिल नहीं किया गया है.
इस कारखाने को बंद करने की योजना है.
नोकिया के पूर्व कार्यकारी अधिकारी स्टीफेन इलोप माइक्रोसॉफ्ट के उपकरण ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट बनाए गए हैं.
इसके साथ ही नोकिया लूमिया स्मार्टफ़ोन और टैबलेट्स, नोकिया मोबाइल फ़ोन, एक्सबॉक्स हार्डवेयर, माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस और पर्सेप्टिव पिक्सेल उत्पादों का भी उन्हें इंचार्ज बनाया गया है.
अब फिनलैंड की कंपनी नोकिया नेटवर्क, मैपिंग सेवाओं और तकनीक विकास एवं लाइसेंस क्षेत्र पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












