'मुझे लगा मैं 22 साल में मर जाऊंगी'

जेनिफ़र टेलर को लगता था कि उनका वज़न बहुत ज़्यादा था. एक वक़्त उन्हें लगा कि बढ़ते वज़न की वजह से शायद वह 22 साल में ही मर जाएंगी.
जेनिफ़र बीबीसी को बताती हैं कि उनका वज़न अचानक नहीं बढ़ा. जब वह सिर्फ़ नौ साल की थीं, तभी से उनका वज़न ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ने लगा था.
फिर उन्होंने अपनी जीवनशैली बदली और वज़न घटाना शुरू किया. आज वह सामान्य जीवन जी रही हैं.
लेकिन ये कहानी सिर्फ जेनिफ़र की नहीं है.
डॉक्टरों का कहना है कि उनके पास आने वाले ऐसे मरीज़ों की कोई कमी नहीं, जो अपने माता-पिता से पहले ही मर सकते हैं.

इसकी वजह उनकी जीवनशैली है, जिसमें जंक फ़ूड की मात्रा अधिक है और व्यायाम की बहुत कमी है.
यही वजह है कि ब्रिटेन में डॉक्टर चाहते हैं कि सरकार मोटापे से निपटने के लिए ख़ास उपाय करे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












