सोशल नेटवर्क पर नाम का जिक्र होते ही रोबोट सूचना देगा

रोबॉट बताएगा आपके नाम का जिक्र
इमेज कैप्शन, सोशल साईट पर ज्योंहि आपके नाम का कहीं भी जिक्र होगा, रोबॉट तत्काल आपको सूचना देगा

सोशल मीडिया में जैसे ही आपका नाम लिया जाएगा, सूंघने वाला रोबोट तुरंत आपको इसकी सूचना दे देगा.

एक पुरानी कहावत है कि जब भी कोई व्यक्ति आपके बारे में बातचीत करता है तो आपका कान लाल हो जाता है. लगता है 21वीं शताब्दी में यह कहावत सही साबित होने जा रही है.

रोबोट नेटवर्क कनेक्शन से आपको अब पता चल सकता है कि आपके बारे में सोशल मीडिया में कब और कहां बातचीत हुई.

ऑली नामक रोबोट लाखों-करोड़ों सोशल मीडिया साईट पर नजर रखता है और जैसे ही उसे आपके नाम का जिक्र किसी भी साईट पर नजर आता है, रोबोट इसकी खबर आपको देता है.

आपके नाम का जिक्र होते ही ऑली से एक इत्र निकलता है और आपको इसकी जानकारी मिल जाती है.

ऑली का निर्माण मिंट नामक कंपनी ने किया है. इसे बेंजामिन रेडफोर्ड के नेतृत्व में तैयार किया गया है.

नहीं दिखेगा कंप्यूटर पर

ऑली नाम का यह रोबोट आपके नाम का जिक्र आते ही आपको सूचित कर देगा.
इमेज कैप्शन, ऑली नाम का यह रोबोट आपके नाम का जिक्र आते ही आपको सूचित कर देगा.

बेंजामिन रेडफोर्ड ने बीबीसी को बताया, “इस रोबोट को तैयार करने के पीछे विचार यह था कि यह उपकरण इंटरनेट से जुड़ा तो हो, लेकिन उसका परिणाम कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई ना पड़ता हो.”

उनका कहना था, “इस भौतिकवादी दुनिया में लोगों को डिजिटल और सोशल मीडिया के दौर में वह एक-दूसरे से जोड़े रखकर पुरस्कृत करना चाहते थे.”

उनका यह भी कहना था कि इसके लिए सूंघना बेहतर माध्यम साबित हुआ क्योंकि परफ्यूम का झोंका किसी का ध्यान बंटाए बिना किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकता है.

बेंजामिन रेडफोर्ड का कहना है,“जो स्थिति बन गई है उसमें हम लगातार स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने लगे हैं.

इसलिए हमें लगा कि बेहतर यही होगा कि किसी ऐसी चीज को खोजा जाए जो वीडियो और ऑडियो माध्यम से बिल्कुल अलग हो.”

उनके अनुसार, “सूंघना सबसे बेहतर विकल्प था क्योंकि इससे ध्यान तो खिंचता ही है साथ ही इसके लिए न मोनिटर पर नजर रखने की जरूरत पड़ती है और ना ही संदेश को बार-बार पढ़ने की जरुरत पड़ती है.”

ऑली रोबोट के रंग-ढ़ंग में कई बार परिवर्तन किया गया और ऑली का वर्तमान में जो रूप है वह शुरूआती रूपों से बिल्कुल अलग है.

बेंजामिन के अनुसार ऑली रोबोट को आनलाईन करके सबके लिए बनाया गया है जिससे कि लोग अपनी सुविधानुसार इसे तैयार कर सके.