जर्मनी में मिला पांच सौ साल पुराना विश्व मानचित्र
जर्मनी में शोधकर्ताओं ने विश्व का एक दुर्लभ मानचित्र खोजा है जिसे सोलहवीं सदी के मानचित्रकार मार्टिन वाल्डसीम्यूलर ने तैयार किया था.
वाल्डसीम्यूलर ही ने अमरीका का नाम रखा था. पांच सौ साल पुराना ये दस्तावेज म्यूनिख में एक किताब में मिला है.
इस तरह के सिर्फ चार और मानचित्रों के बारे में जानकारी मौजूद है. इन्हें अमरीका का जन्म प्रमाणपत्र कहा जाता है क्योंकि उन्हीं में सबसे पहले अमरीका के बारे में जानकारी दी गई.








