तीन प्रेमियों की हत्या के जुर्म में जापानी महिला को मृत्युदंड

एक जापानी महिला को अपने तीन प्रोमियों की हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई है.

अदालत के मुताबिक 37 वर्षीय काने किजीमा ने वर्ष 2009 में अपने 41, 53 और 80 वर्षीय प्रेमियों को पैसे के लिए मार डाला.

जज ने कहा उन्हें कोई रियायत देने की गुंजाइश नहीं है. लेकिन किजीमा ने कहा है कि वो बेगुनाह हैं और इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगी.

जापान में ये मामला बहुत चर्चा में रहा और ‘ब्लैक विडो’ के नाम से जाना जाने लगा. ‘ब्लैक विडो’ यानि ‘काली विधवा’ नाम उस मादा मकड़ी से पड़ा जो अपने साथी के साथ संबंध कायम करने के बाद उसे खा जाती है.