अफ़ग़ानिस्तान: शिशु मृत्यु दर में कमी
अफ़ग़ानिस्तान सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ वहां शिशु मृत्यु दर और प्रसव के दौरान होने वाली मौतों में कमी आई है.
ये आंकड़े भी पूरे दक्षिण एशिया में सबसे ख़राब हैं लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के पिछले रिकॉर्ड के मुक़ाबले उनमें बेहतरी हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ अब अफ़ग़ानिस्तान में हर 10 दस बच्चे में से एक की मौत पांच साल से पहले हो जाती है.
लेकिन पिछले सर्वेक्षणों में हर पांच में से एक बच्चे की मौत हो जाती थी.
उसी तरह गर्भावस्था के दौरान होने वाली मौतों में काफ़ी कमी आई है.
वर्ष 2005 में जहां ये संख्या प्रति एक हज़ार में 18 थीं, नई रिपोर्ट के अनुसार वो अब घटकर पांच से भी कम हो गई है.
लेकिन इन सबके बावजूद अफ़ग़ानिस्तान में हर दो घंटे में प्रसव से जुड़ी समस्या के कारण एक गर्भवति महिला की मौत होती है.
अफ़ग़ानिस्तान में पहली बार किए गए इस समग्र सर्वेक्षण का ख़र्च यूनिसेफ़ और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उठाया था.












