BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 अप्रैल, 2009 को 10:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हमेशा ग़लत पक्ष में रहे हैं वामपंथी'
मनमोहन सिंह

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर कड़ा प्रहार करने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अब वामपंथी दलों को निशाना बनाया है.

एक समय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार को समर्थन देने वाले वामपंथी दलों पर प्रधानमंत्री ख़ूब बरसे.

कम्युनिस्ट पार्टी के गढ़ केरल के कोच्चि शहर में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वामपंथी पार्टियाँ इतिहास में हमेशा ग़लत पक्ष में रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वामपंथी दलों ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने से मना किया, तो हरित क्रांति और सूचना तकनीक क्रांति से भी अलग रहे. और तो और उन्होंने परमाणु समझौते का भी विरोध किया.

अपील

मनमोहन सिंह ने तीसरे मोर्चे की भी अप्रत्यक्ष रूप से खिंचाई की. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस पार्टी की स्थिरता और अन्य पार्टियों के गठबंधन के बीच में से एक को चुनें.

 वामपंथी दल इस राज्य में सत्ता में हैं. लेकिन दुर्भाग्य से वे हमेशा इतिहास में ग़लत पक्ष में रहे हैं. जब महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया, तो वामपंथियों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. जब भारत आज़ाद हुआ तो उन्होंने कहा कि ये आज़ादी वास्तविक नहीं है
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पार्टियाँ सत्ता से आकर्षित होकर एक हुई हैं और इन पार्टियों को सत्ता को लेकर काफ़ी संघर्ष है.

दिल की बाईपास सर्जरी के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पहली बार किसी चुनावी सभा को संबोधित किया.

वामपंथी दलों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, "वामपंथी दल इस राज्य में सत्ता में हैं. लेकिन दुर्भाग्य से वे हमेशा इतिहास में ग़लत पक्ष में रहे हैं. जब महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया, तो वामपंथियों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. जब भारत आज़ाद हुआ तो उन्होंने कहा कि ये आज़ादी वास्तविक नहीं है."

मनमोहन सिंह ने कहा कि जब 1960 के दशक में इंदिरा गांधी ने हरित क्रांति की शुरुआत की, तो वामपंथियों ने यह कहकर इसका विरोध किया कि यह विदेशी बीज कंपनियों के फ़ायदे के लिए है.

'सही फ़ैसला'

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह जब राजीव गांधी ने संचार क्रांति की शुरुआत की, तो वामपंथियों ने यह कहा कि इससे लोगों की नौकरियाँ चली जाएँगी.

 जब हमारी सरकार ने अमरीका के साथ परमाणु समझौते की शुरुआत की, तो वाम दलों ने इसका विरोध किया और समर्थन वापस ले लिया. जबकि परमाणु समझौता देश की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए था. ताकि देश का विकास हो सके और परमाणु क्षेत्र में भारत अलग-थलग न पड़े
मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह ने अमरीका के साथ परमाणु समझौते का भी ज़िक्र किया. इसी मुद्दे पर वामपंथी दलों ने यूपीए सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

उन्होंने कहा, "जब हमारी सरकार ने अमरीका के साथ परमाणु समझौते की शुरुआत की, तो वाम दलों ने इसका विरोध किया और समर्थन वापस ले लिया. जबकि परमाणु समझौता देश की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए था. ताकि देश का विकास हो सके और परमाणु क्षेत्र में भारत अलग-थलग न पड़े."

मनमोहन सिंह ने कहा कि आने वाला समय ये साबित करेगा कि परमाणु समझौते को लेकर सरकार का फ़ैसला बिल्कुल सही था.

संजीव श्रीवास्तवहीरो हैं जरनैल
जरनैल सिंह प्रकरण पर क्या कहते हैं संजीव श्रीवास्तव अपने ब्लॉग में.
अज़हरूद्दीनमुसलमान आगे बढ़ें
अज़हरूद्दीन के अनुसार मुसलमान को पुरानी बातें भूल कर आगे बढ़ना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचारएनआरआई की उम्मीदें
एक अमरीकी विश्विविद्यालय में प्रोफ़ेसर एमजे वारसी की क्या हैं चुनाव से उम्मीदें?
संजीव श्रीवास्तवलोकतंत्र का सामंतवाद
संजीव श्रीवास्तव के इस ब्लॉग में वरुण पर लालू प्रसाद के बयान की चर्चा.
राजनीतिक दलों को चंदाराजनीतिक दलों को चंदा
किसको मिला कितना और कौन हैं बताने को तैयार, कौन छिपा रहे हैं?
चुनावः2009चुनावः अहम आँकड़े
भारत में वर्ष 2009 के आम चुनाव से जुड़े कुछ अहम आँकड़े पढ़ें और देखें...
राष्ट्रीय पार्टियांपरिसीमन का असर...
भारत में लोकसभा सीटों के परिसीमन के नफ़ा-नुक़सान का आकलन.
इससे जुड़ी ख़बरें
नीतीश को मज़दूरी का मेहनताना चाहिए
10 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'विवाद की वजह हैं कल्याण सिंह'
10 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>