BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 अप्रैल, 2009 को 08:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'विवाद की वजह हैं कल्याण सिंह'
कल्याण सिंह
कल्याण और अमर सिंह की दोस्ती से ख़फ़ा हैं आज़म
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान ने पार्टी महासचिव अमर सिंह के साथ विवाद पर स्पष्टीकरण दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि कल्याण सिंह मामले को छोड़कर किसी और मुद्दे पर उनका अमर सिंह से मतभेद नहीं है.

पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव दोनों नेताओं के बीच बढ़ी दूरी को पाटने की कोशिश कर रहे हैं.

इंटरव्यू में आज़म ख़ान ने कहा कि कल्याण सिंह के साथ हाथ मिलाने को लेकर उनके और अमर सिंह के बीच मतभेद हैं. कल्याण सिंह बाबरी मस्जिद गिराए जाने के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.

असली मुद्दा

उन्होंने कहा, "यही असली मुद्दा है, जो राज्य के मुस्लिम समुदाय को आहत कर रहा है. मुसलमान बाबरी मस्जिद गिराए जाने को कैसे भूल सकते हैं. कल्याण सिंह को धर्मनिरपेक्ष नेता का प्रमाणपत्र दिया जा रहा है. ग़रीब मुसलमानों को ख़रीदा जा रहा है और उनसे कल्याण सिंह के पक्ष में नारे लगवाए जा रहे हैं."

 यही असली मुद्दा है, जो राज्य के मुस्लिम समुदाय को आहत कर रहा है. मुसलमान बाबरी मस्जिद गिराए जाने को कैसे भूल सकते हैं. कल्याण सिंह को धर्मनिरपेक्ष नेता का प्रमाणपत्र दिया जा रहा है. ग़रीब मुसलमानों को ख़रीदा जा रहा है और उनसे कल्याण सिंह के पक्ष में नारे लगवाए जा रहे हैं
आज़म ख़ान

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने पार्टी के सामने अपनी कोई मांग रखी है, आज़म ख़ान ने कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह के सामने अपनी मांग रख दी है लेकिन वे इसका विवरण नहीं बताएँगे.

आज़म ख़ान ने दावा किया कि उनके विरोधी रामपुर सीट का मुद्दा उठाकर उनकी और पार्टी के मुस्लिम नेताओं की छवि ख़राब करना चाहते हैं.

उन्होंने रामपुर सीट से पार्टी उम्मीदवार जयाप्रदा पर आरोप लगाया कि वे उन्हें बदनाम कर रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सपा-कल्याण दोस्ती से तकलीफ़ हुई'
08 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
बसपा-भाजपा रिश्ते पर 'अमरवाणी'
15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सपा का चुनाव प्रचार करेंगे कल्याण
21 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
नेतागिरी के लिए संजय दत्त का रोड शो
17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>