BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 जनवरी, 2009 को 17:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
समाजवादी पार्टी से ही लड़ेंगे संजय दत्त
संजय दत्त
संजय दत्त अब राजनीति के ज़रिए लोगों की सेवा करना चाहते हैं
राजनीतिक और पारिवारिक बयानबाज़ी के बीच आख़िर फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त ने घोषणा कर दी है कि वे लखनऊ से समाजवादी पार्टी की ही टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने कहा, "मेरे बड़े भाई अमर सिंह जी ने कहा कि मुझे लोगों की सेवा करनी चाहिए और मैंने पाया कि मैं ऐसा कर सकता हूँ."

गत आठ जनवरी को जब समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह यह घोषणा करके लोगों को चौंका दिया था कि संजय दत्त लखनऊ से उनकी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

इसके बाद से इस पर तरह-तरह के बयान आते रहे, जो राजनीतिक दलों से भी थे और संजय दत्त की सांसद बहन प्रिया दत्त की ओर से भी.

संजय दत्त ख़ुद इस पर चुप्पी साधे हुए थे और उन्होंने दो दिनों पहले सिर्फ़ इतना कहा था कि अभी उन्होंने इसका फ़ैसला नहीं किया है.

लेकिन शुक्रवार की शाम उन्होंने अमर सिंह के साथ एक पत्रकारवार्ता में बाक़ायदा इस बात की घोषणा कर दी कि वे लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

हालांकि अभी उनके चुनाव लड़ने के रास्ते में मुंबई विस्फोटों के मामले में उनको हुई सज़ा का मामला अटका हुआ है.

1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में एक विशेष टाडा अदालत ने 'आर्म्स एक्ट' के तहत संजय दत्त को छह साल की सज़ा सुनाई थी.

 समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में कोई बहुत फ़र्क नहीं है. दोनों के बीच समझौता है और समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस की सरकार को कठिन समय में बचाया था
संजय दत्त

संजय दत्त इस समय सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद से जेल से बाहर हैं.

हालांकि सुपरिचित वकील माजिद मेमन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से सज़ा स्थगित करने की अनुमति लेकर संजय दत्त चुनाव लड़ सकते हैं. उनकी राय में यह कोई बड़ी अड़चन नहीं है.

'सपा-कांग्रेस में फ़र्क नहीं'

संजय दत्त ने कहा, "मैं चुनाव लड़ रहा हूँ. हालांकि मैं राजनीतिज्ञ नहीं हूँ लेकिन एक राजनीतिक परिवार से हूँ."

उन्होंने कहा कि जब उन्हें अमर सिंह ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़कर लोगों की सेवा करनी चाहिए तो उन्होंने अपने आपको बहुत सम्मानित महसूस किया.

उनका कहना था, "बड़े भाई का हुकुम था मैं टाल नहीं सकता."

इस सवाल पर कि उनके पिता कांग्रेस के सांसद रहे और उनकी माँ भी कांग्रेस की सदस्य रही हैं तो वो क्यों समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में कोई बहुत फ़र्क नहीं है. दोनों के बीच समझौता है और समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस की सरकार को कठिन समय में बचाया था."

उनका कहना था कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव भी मिलकर लड़ने वाले हैं.

उनके इस फ़ैसले को लेकर परिवार में बढ़ रही दूरियों के बारे में उन्होंने कहा, "मैं अपने परिवार में सबसे बड़ा हूँ और मैं अपने फ़ैसले ख़ुद करता हूँ."

बयान

प्रिया दत्त
प्रिया दत्त ने मुंबई में अपने पिता सुनील दत्त के निधन से खाली हुई सीट से चुनाव जीता है

समाजवादी पार्टी की घोषणा के बाद संजय दत्त की बहन और कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने कहा था कि वे अपने भाई के इस फ़ैसले से दुखी हैं कि वो समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.

उनका कहना था कि दत्त परिवार कांग्रेस परिवार रहा है.

उनकी बातों से संकेत मिल रहे थे कि इस फ़ैसले से दत्त परिवार में दूरियाँ बढ़ने वाली हैं.

इसके बाद अमरसिंह संजय दत्त के बचाव में सामने आए और कहा कि संजय और प्रिया के पिता सुनील दत्त ने ही संजय को उनसे (अमर सिंह से) मिलवाया था और सुनील दत्त ख़ुद समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जयाप्रदा का प्रचार करने भी आए थे.

लेकिन इस बीच कांग्रेस की ओर से भी हलचल शुरु हुई और शुक्रवार को मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने अपनी पार्टी से संजय दत्त को टिकट देने की सिफ़ारिश की.

लेकिन शाम होते-होते संजय दत्त ने घोषणा कर दी कि वे समाजवादी पार्टी से ही चुनाव लड़ेंगे.

इस बीच सवाल उठाए गए कि क्या संजय दत्त चुनाव लड़ सकेंगें क्योंकि उनका मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है.

तो समाजवादी पार्टी नेता अमरसिंह ने कहा कि यदि संजय दत्त को चुनाव लड़ने में बाधा आई तो उनकी पत्नी मान्यता को पार्टी टिकट देने को तैयार है.

रोड शो

संजय दत्त की घोषणा लखनऊ में संजय दत्त के रोड शो के एक दिन पहले की गई है.

लखनऊ में बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार संजय दत्त शनिवार की सुबह लखनऊ पहुँचने वाले हैं.

समाजवादी पार्टी से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने बताया है कि संजय दत्त के साथ जया बच्चन और गायक मनोज तिवारी भी होंगें जिन्हें पार्टी ने गोरखपुर से उम्मीदवार घोषित किया है.

उनका कहना है कि प्रिया दत्त की नाराज़गी और असहमति के बावजूद संभावना है कि कांग्रेस संजय दत्त का समर्थन करने को राज़ी हो जाए.

समाजवादी पार्टी उम्मीद कर रही है कि पिछले सालों में संजय दत्त अपने सफल फ़िल्मी सफ़र की बदौलत मतदाताओं, ख़ासकर युवा मतदाताओं का समर्थन हासिल करने में सफल होंगे.

सांसद प्रिया दत्त 'परिवार एकजुट है'
प्रिया दत्त का कहना है कि परिवार के बीच कोई विवाद नहीं है और वो एकजुट है.
मान्यतासंजय नहीं तो मान्यता
सपा ने कहा है कि अगर संजय दत्त चुनाव नहीं लड़ सके तो मान्यता..
संजय दत्तमुन्नाभाई की नेतागिरी
फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
संजय दत्त जेल से रिहा हुए
29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
फिर सलाखों के पीछे संजय दत्त
22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंतिज़ार ख़त्म, संजय रिहा
23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
संजय दत्त को अंतरिम ज़मानत मिली
20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सोनिया से मिलीं संजू की सांसद बहन
03 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
संजय दत्त को छह साल की क़ैद
31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>