BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जनवरी, 2009 को 12:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संजय नहीं तो मान्यता ही सही
संजय दत्त और मान्यता
संजय दत्त ने पिछले वर्ष मान्यता से शादी की थी

समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने कहा है कि अगर संजय दत्त क़ानूनी कारणों से लखनऊ से चुनाव नहीं लड़ पाते हैं तो उनकी पत्नी मान्यता उम्मीदवार होंगी.

अमर सिंह ने शनिवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "अगर संजय दत्त चुनाव नहीं लड़ पाते हैं तो हम दत्त परिवार से अनुरोध करेंगे कि मान्यता को चुनाव लड़ने की अनुमति दें."

उन्होंने कहा, "वैसे तो इसी तरह की स्थिति में नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव लड़ने की इजाज़त मिल गई थी. सिद्धू ने इस सिलसिले में संजय से बात भी की है लेकिन फिर भी कोई पेंच फँसा तो मान्यता को हम उम्मीदवार बनाएंगे."

इससे पहले गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने घोषणा की थी कि आगामी लोकसभा चुनाव में फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त लखनऊ से और मनोज तिवारी गोरखपुर से उसके प्रत्याशी होंगे.

पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 28 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है.

संजय दत्त 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़े एक मामले में दोषी पाए गए थे और विशेष टाडा अदालत ने 'आर्म्स एक्ट' के उन्हें छह साल की सज़ा सुनाई थी.

संजय दत्त इस समय सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद से जेल से बाहर हैं.

संजय दत्तफिर सलाखों के पीछे..
टाडा कोर्ट के फ़ैसले की कॉपी मिलने के बाद संजय को फिर जेल भेजा गया.
इससे जुड़ी ख़बरें
अब 'नेतागिरी' करेंगे मुन्नाभाई
08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'हम हर हाल में सरकार बचाएंगे'
08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
चार सपा सांसद पार्टी से अलग हुए
20 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
मुसलमानों को रिझाने में जुटे दल
15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
संघ ने संजू की सज़ा का स्वागत किया
04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
अब जेल में ही दीवाली मनाएँगे संजू
02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>