|
संजय नहीं तो मान्यता ही सही | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने कहा है कि अगर संजय दत्त क़ानूनी कारणों से लखनऊ से चुनाव नहीं लड़ पाते हैं तो उनकी पत्नी मान्यता उम्मीदवार होंगी. अमर सिंह ने शनिवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "अगर संजय दत्त चुनाव नहीं लड़ पाते हैं तो हम दत्त परिवार से अनुरोध करेंगे कि मान्यता को चुनाव लड़ने की अनुमति दें." उन्होंने कहा, "वैसे तो इसी तरह की स्थिति में नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव लड़ने की इजाज़त मिल गई थी. सिद्धू ने इस सिलसिले में संजय से बात भी की है लेकिन फिर भी कोई पेंच फँसा तो मान्यता को हम उम्मीदवार बनाएंगे." इससे पहले गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने घोषणा की थी कि आगामी लोकसभा चुनाव में फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त लखनऊ से और मनोज तिवारी गोरखपुर से उसके प्रत्याशी होंगे. पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 28 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. संजय दत्त 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़े एक मामले में दोषी पाए गए थे और विशेष टाडा अदालत ने 'आर्म्स एक्ट' के उन्हें छह साल की सज़ा सुनाई थी. संजय दत्त इस समय सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद से जेल से बाहर हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें अब 'नेतागिरी' करेंगे मुन्नाभाई08 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'हम हर हाल में सरकार बचाएंगे'08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस चार सपा सांसद पार्टी से अलग हुए20 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस मुसलमानों को रिझाने में जुटे दल15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस संघ ने संजू की सज़ा का स्वागत किया04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस लोगों का प्यार नहीं भूलूँगा: संजय दत्त23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस अब जेल में ही दीवाली मनाएँगे संजू02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||