|
लोगों का प्यार नहीं भूलूँगा: संजय दत्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संजय दत्त ने पाली हिल स्थित अपने घर पहुँचने के बाद एक बयान में कहा कि वह उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने उनके लिए शुभकामनाएँ भेजी हैं. उनका कहना था कि उनके प्रशंसकों के प्यार और विश्वास ने ही उन्हें जेल में समय बिताने की हिम्मत दी. धारी वाली कमीज़ और जीन्स पहने संजय दत्त यरवदा से चार्टर्ड विमान से मुंबई पहुँचे तो उनके मकान के बाहर मौजूद उनके प्रशंसकों ने उनके समर्थन में नारे लगाए. उनके घर में दाख़िल होने से पहले उनकी बहिनों प्रिया और नम्रता ने उनकी आरती उतारी. संजय के बहनोई और मित्र कुमार गौरव पुणे से ही उके साथ आए थे. इससे पहले सुबह को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के तीन दिन बाद फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त गुरुवार सुबह यरवदा जेल से रिहा हो गए थे. उन्होंने कुल 23 रातें जेल में गुज़ारीं. 1993 के मुंबई धमाकों के मामले में अवैध हथियार रखने के दोषी पाए गए संयज दत्त को मुंबई की विशेष टाडा अदालत छह साल की सज़ा सुना चुकी है. इसके ख़िलाफ़ संजय दत्त ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी जहाँ से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट में ज़मानत याचिका पर सुनवाई ही नहीं हो सकी क्योंकि टाडा अदालत के फ़ैसले की प्रति नहीं मिली थी. इसी को आधार मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त और पाँच अन्य दोषियों को अंतरिम ज़मानत देने का आदेश दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें संजय दत्त की सज़ा पर फ़ैसला टला14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस ये सही नहीं हुआ.....31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस सदमे में है बॉलीवुड और संजय के प्रशंसक31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस संजय दत्त की सज़ा पर फ़ैसला टला21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस संजय दत्त सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||