|
संजय दत्त की सज़ा पर फ़ैसला टला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई की विशेष टाडा अदालत में 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त की सज़ा पर फ़ैसला टल गया है. गुरुवार को संजय दत्त अदालत में पेश हुए लेकिन अदालत ने उन्हें मंगलवार को फिर बुलाया गया है. फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त को टाडा की विशेष अदालत ने अवैध हथियार रखने का दोषी पाया था. विशेष टाडा अदालत ने उन्हें बम धमाके करने वालों से हथियार ख़रीदने का दोषी ठहराया है. अदालत ने संजय दत्त को बम धमाकों की साज़िश रचने के इल्ज़ाम से तो बरी कर दिया था लेकिन एक राइफ़ल और पिस्तौल ग़ैरक़ानूनी रूप से अपने पास रखने का दोषी पाया है. इस अपराध में अधिकतम दस साल की जेल की सज़ा हो सकती है. ग़ौरतलब है कि मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे. संजय दत्त 1995 से ही ज़मानत पर हैं. बम धमाकों की आरंभिक जाँच के सिलसिले में वो 18 महीने जेल में काट चुके हैं. संजय दत्त उन 100 अभियुक्तों में से एक हैं जिन्हें बम धमाकों के सिलसिले में दोषी पाया गया है. संजय तैयार सज़ा सुनाए जाने से पहले संजय दत्त ने कहा है कि वो किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में संजय दत्त ने कहा,'' मैं पिछले 15 वर्षों से अदालत के समक्ष पेश होता आ रहा हूँ. अदालत ने किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई पक्षपात नहीं किया है, वो हमेशा निष्पक्ष रही है.'' उनका कहना था,'' जब न्यायाधीश ने यह घोषणा की थी कि मैं चरमपंथी नहीं हूँ, तो मैं रोना चाहता था. मैं लगभग रो चुका था. यह दत्त परिवार पर से बोझ उतरने जैसा था.'' संजय दत्त का कहना था कि क़ैद में काटे गए दिन उनके लिए काफ़ी मुश्किल थे. | इससे जुड़ी ख़बरें संजय दत्त को हथियार देने वाले को सज़ा01 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई बम धमाकों में पाँच को सज़ा23 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: एक सब इंस्पेक्टर को उम्रक़ैद22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस चार पुलिसवालों को छह साल की क़ैद21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: पाँच को तीन साल क़ैद18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस संजय दत्त को 12 दिनों की और मोहलत08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: दोषियों को मृत्युदंड की माँग15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||