BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 31 जुलाई, 2007 को 11:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सदमे में है बॉलीवुड और संजय के प्रशंसक
संजय दत्त
संजय दत्त इस मामले में पहले भी 16 महीने सलाखों के पीछे गुजार चुके हैं
फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त को जब मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में 'आर्म्स एक्ट' के तहत छह साल की सज़ा सुनाई गई तो उन्होंने अदालत से कहा, मुझ से ग़लती हुई थी.

इस पर जज पीडी कोडे ने कहा, "सबसे ग़लतियाँ होती हैं. लेकिन इसे किसी भी तरह छोटी-मोटी ग़लती नहीं माना जा सकता है".

उनका कहना था कि संजय दत्त के ख़िलाफ़ ठोस सुबूत हैं और वह किसी रियायत के हक़दार नहीं हैं.

अदालत के फ़ैसले से संजय दत्त के समर्थक और बॉलीवुड जगत सदमे में हैं.

वहीँ 1993 के बम धमाकों की जाँच से जुड़ी पुलिस टीम और अभियोजन पक्ष ने अदालत के फ़ैसले का स्वागत करते हुए इसे 'न्याय की जीत' बताया है.

फ़िल्म निर्माता कुणाल कोहली ने कहा, " मुझे बहुत दुखद है. ये संजू और उनके परिवार वालों के लिए बहुत दुखद ख़बर है. मुझे लगता है कि देशभर में संजय दत्त के लाखों प्रशंसकों के लिए भी ये फ़ैसला बहुत कठोर है. संजय पहले ही अपने किए की सज़ा भुगत चुके हैं और ये सज़ा उनके लिए बहुत कठोर है."

फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा, " मेरा मानना है कि वो पहले ही 16 महीने की सज़ा भुगत चुके हैं. उनके लिए सज़ा बहुत सख्त है."

पूर्व फ़िल्म अभिनेत्री सायरा बानो इस फ़ैसले से स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा, "मैं इस मुद्दे पर बात भी नहीं करना चाहती. मुझे और दिलीप कुमार को इस फ़ैसले से बहुत दुख पहुँचा है. जो उस वक़्त का माहौल याद करें तो लोगों को लगेगा कि उन्होंने किन हालात में ये ग़ुनाह किया. संजय की मदद के लिए अब सुनील दत्त भी नहीं है. किसी ने इस बारे में भी नहीं सोचा."

मुंबई बम धमाकों की जाँच में अहम भूमिका निभाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त एएस सामरा ने टाडा कोर्ट के जज पीडी कोडे के फ़ैसले पर खुशी जताई.

उन्होंने कहा, "इस मामले की जाँच करने वाली पूरी पुलिस टीम इस निर्णय से खुश है. सरकार को चाहिए कि पुलिस को भी उचित ईनाम दे."

सरकारी वकील उज्जवल निकम ने टाडा कोर्ट के आखिरी दिन सुनाए गए इस फ़ैसले पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने इस मामले में मुंबई पुलिस, सीबीआई और अभियोजन पक्ष की भूमिका की तारीफ़ की.

उन्होंने कहा, "मैं शुरूआत से ही इस मामले से जुड़ा हूँ. मुझे आज ऐसा लग रहा है मानो मैं 14 साल बाद जेल से रिहा हो रहा हूँ."

इससे जुड़ी ख़बरें
संजय दत्त को छह साल की क़ैद
31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
मुंबई: तीन और को मौत की सज़ा
24 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>