|
अब 'नेतागिरी' करेंगे मुन्नाभाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाजवादी पार्टी (सपा) ने घोषणा की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त लखनऊ से और मनोज तिवारी गोरखपुर से उसके प्रत्याशी होंगे. नई दिल्ली में गुरुवार को हुई पार्टी के संसदीय दल की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी महासचिव अमर सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए 28 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. समाचार माध्यमों के मुताबिक़ इस सूची में संजय दत्त और मनोज तिवारी के नाम भी शामिल है. अमर सिंह ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने एक पूर्व क्रिकेटर को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था, उसी तरह सपा भी संजय दत्त को प्रत्याशी बनाएगी. 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में एक विशेष टाडा अदालत ने 'आर्म्स एक्ट' के तहत संजय दत्त को छह साल की सज़ा सुनाई थी. संजय दत्त इस समय सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद से जेल से बाहर हैं. अनुमति अमर सिंह ने कहा कि संजय दत्त के चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी अदालत और चुनाव आयोग जाएगी और उन्हें चुनाव लड़ने देने की अनुमति माँगेंगी. जब उनसे संजय दत्त के कांग्रेस पार्टी से रिश्तों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सपा कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है और संजय दत्त उसके टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए कांग्रेस को भी इससे ख़ुश होना चाहिए. अमर सिंह के मुताबिक़ उन्हें लगता है कि संजय दत्त को कांग्रेस नेताओं का भी आशीर्वाद मिलेगा. सपा की पहली सूची के मुताबक़ पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव मैनपुरी और फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा रामपुर से चुनाव लड़ेंगी. मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव दो जगह फ़िरोज़ाबाद और कन्नौज से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. समझौते से पहले समाचार एजेंसी यूएनआई के मुताबिक़ पार्टी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ईनामी डकैत ददुआ के भाई बाल कुमार को मिर्ज़ापुर से प्रत्याशी बनाया है. ददुआ को उत्तर प्रदेश पुलिस ने जुलाई 2007 में हुई एक मुठभेड़ में मार दिया था. लोकप्रिय भोजपुरी गायक और भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता मनोज तिवारी को सपा ने गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सीटों के बँटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी की अभी कांग्रेस बातचीत चल रही है. इसके किसी नतीजे पर पहुँचने से पहले ही सपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस पर अमर सिंह ने कहा कि कांग्रेस का रुख़ सकारात्मक नहीं है लेकिन उसके लिए दरवाज़े अभी बंद नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि सपा ने अभी उन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जिनपर कांग्रेस का दावा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'हम हर हाल में सरकार बचाएंगे'08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस चार सपा सांसद पार्टी से अलग हुए20 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस मुसलमानों को रिझाने में जुटे दल15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस संघ ने संजू की सज़ा का स्वागत किया04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस लोगों का प्यार नहीं भूलूँगा: संजय दत्त23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस अब जेल में ही दीवाली मनाएँगे संजू02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस संजय दत्त को ज़मानत मिली27 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस संजय दत्त जेल से रिहा हुए29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||