|
संजय दत्त जेल से रिहा हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के दो दिनों बाद अभिनेता संजय दत्त रिहा हो गए हैं. यरवदा जेल से गुरुवार सुबह संजय दत्त रिहा हुए और सीधे पुणे हवाई अड्डे पहुँचे. वहाँ से विशेष विमान से वो मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. संजय दत्त के साथ उनके दोस्त यूसुफ़ नलवाला भी थे. टाडा अदालत ने 1993 में हुए मुंबई धमाकों के मामले में उन्हें छह साल की सज़ा सुनाई थी. वो आर्म्स एक्ट के तहत अवैध रूप से हथियार रखने के दोषी पाए गए थे. इस फ़ैसले को संजय दत्त और दोषी ठहराए गए कई अन्य लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हुई है. ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संजय दत्त और 15 अन्य को ज़मानत दे दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का निपटारा होने तक संजय दत्त को ज़मानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे. मुंबई में वर्ष 1993 में 12 बम धमाके हुए थे, जिनमें 257 लोग मारे गए थे और 700 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए थे. मुंबई धमाकों के संबंध में कुल 100 लोगों को दोषी ठहराया गया है. इनमें से 12 को मौत की और 20 को उम्र क़ैद की सज़ा दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें संजय दत्त को ज़मानत मिली27 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस संजय ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर की25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस संजय को एक माह की और राहत27 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस फिर सलाखों के पीछे संजय दत्त22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस संजू के 27 सितंबर तक बाहर रहेंगे27 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस संजय की याचिका पर सुनवाई टली10 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस संजय दत्त को अंतरिम ज़मानत मिली20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||