BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 अगस्त, 2007 को 11:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संजू के 27 सितंबर तक बाहर रहेंगे
संजय दत्त
संजय दत्त करीब तीन हफ़्ते तक जेल में रहे
फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त अब शायद 27 सितंबर तक जेल से बाहर रह पाएँगे.

माना जा रहा है कि संजय दत्त को हुई सज़ा के फ़ैसले की प्रति टाडा कोर्ट 27 सितंबर को सौंप पाएगा.

इस कारण संजय दत्त के तब तक जेल से बाहर रहने की उम्मीद है.

टाडा कोर्ट अब 14 सितंबर से फ़ैसले की प्रतियाँ देना शुरु करेगा.

अंतरिम ज़मानत

मुंबई की विशेष टाडा अदालत ने वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 'आर्म्स एक्ट' के तहत फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त को छह साल की सज़ा सुनाई थी.

इसके बाद संजय दत्त ने करीब तीन हफ़्ते जेल में बिताए. लेकिन 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को अंतरिम ज़मानत दे दी थी.

यह ज़मानत टाडा अदालत के फ़ैसले की प्रति मिलने तक प्रभावी रहेगी.

सोमवार को संजय दत्त अपने वक़ीलों के साथ टाडा अदालत आए और कुछ देर के लिए पत्रकारों से भी बातचीत की.

संजय दत्ता ने कहा, "मुझे न्यायिक प्रक्रिया में पूरा भरोसा है. इस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ देने के लिए मैं मीडिया का भी शुक्रिया अदा करता हूँ. साथ ही अपने प्रशंसकों का भी शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की."

हालांकि अन्य दिनों के तरह वहाँ तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे हाथ नहीं मिलाए.

एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री आरआर पाटिल ने एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया था और कुछ के ख़िलाफ़ जाँच शुरू की है जिन्होंने पुणे में संजय दत्त के रिहा होने के बाद उनसे हाथ मिलाया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंतिज़ार ख़त्म, संजय रिहा
23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
संजय दत्त को अंतरिम ज़मानत मिली
20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
संघ ने संजू की सज़ा का स्वागत किया
04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
पुणे की यरवदा जेल भेजे गए संजू
02 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
संजय दत्त को छह साल की क़ैद
31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>