|
सोनिया से मिलीं संजू की सांसद बहन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विशेष टाडा कोर्ट से छह साल की सज़ा प्राप्त अभिनेता संजय दत्त की बहन और सांसद प्रिया दत्त ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की. सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद प्रिया दत्त ने पत्रकारों से कोई बात नहीं की. हालाँकि उन्होंने बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले सभी क़ानूनी संभावनाओं का अध्ययन कर रही हैं और संजय दत्त की रिहाई को लेकर आशान्वित हैं. उन्होंने कहा, “हम देख रहे हैं कि संजय की रिहाई के क्या क़ानूनी उपाय हो सकते हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य ये है कि उन्हें राहत पहुँचाने के लिए हम क्या कुछ कर सकते हैं. ” 'समर्थन' इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल और राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी सोनिया गांधी से मिले थे. केंद्रीय विज्ञान और तकनीकी मंत्री कपिल सिब्बल ने भी कहा था कि ‘इन मुश्किल हालात’ में कांग्रेस पार्टी को दत्त परिवार का साथ देना चाहिए. उनके अलावा केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने भी संजय दत्त से हमदर्दी जताई थी. इस बीच गुरुवार को संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल भेज दिए गए. अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टाडा अदालत के फ़ैसले के ख़िलाफ़ संजय दत्त के वकील कब अपील करेंगे. मंगलवार को मुंबई की विशेष टाडा अदालत ने वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 'आर्म्स एक्ट' के तहत फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त को छह साल की सज़ा सुनाई थी. मुंबई में वर्ष 1993 में 12 बम धमाके हुए थे, जिनमें 257 लोग मारे गए थे और 700 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए थे. मुंबई धमाकों के संबंध में कुल 100 लोगों को दोषी ठहराया गया. इनमें से 12 को मौत और 20 को उम्र क़ैद की सज़ा दी गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पुणे की यरवदा जेल भेजे गए संजू02 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलाखों के पीछे संजय की पहली रात01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस संजय दत्त को छह साल की क़ैद31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस सदमे में है बॉलीवुड और संजय के प्रशंसक31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस संजय दत्त सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||