BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रिया दत्त ने मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट जीती
प्रिया दत्त
प्रिया दत्त ने एक लाख 72 हज़ार से ज़्यादा मतों से जीत हासिल की
मुंबई की उत्तर-पश्चिम संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव में काँग्रेस पार्टी की उम्मीदवार और प्रख्यात अभिनेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त विजयी हुई हैं.

39 वर्षीय प्रिया दत्त ने शिवसेना के मधुकर सारपोत्धर को एक लाख 72 हज़ार मतों से पराजित किया.

समाचार एजेंसियों के अनुसार प्रिया दत्त को तीन लाख 43 हज़ार से ज़्यादा वोट पड़े जबकि उनके शिवसेना प्रतिद्वंद्वी को एक लाख 71 हज़ार वोट मिले.

सुनील दत्त केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में मंत्री थे और 25 मई को उनका देहांत हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ.

पहली बार 1984 में चुनाव लड़ने के बाद से सुनील दत्त मुंबई की इस सीट से पाँच बार कांग्रेस के सांसद के रूप में चुने गए थे.

वे 1989,1991,1999 और 2005 में भी जीते थे लेकिन उन्होंने 1996 और 1998 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.

विश्लेषक प्रिया दत्त की जीत को उनके पिता सुनील दत्त के काम के बारे में मतदाताओं के प्रकट किए गए आभार के रूप में देख रहे हैं.

66एक बहुआयामी व्यक्तित्व
सुनील दत्त अभिनेता के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और समर्पित राजनेता थे.
66भीष्म साहनी जैसी जगह
विष्णु खरे कहते हैं कि सुनील दत्त विवादों से परे साफ़ सुथरे व्यक्ति थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुनील दत्त का निधन
25 मई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>