|
'पवार को प्रधानमंत्री स्वीकार करेंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आगमी लोकसभा चुनावों के मद्दे नज़र समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के बीच मुलाक़ात हुई है. दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ने पर बातचीत हुई है. माना जा रहा है कि राज्य में लोकसभा की सीटों के बंटवारे पर भी बात हुई. रविवार को मुलाक़ात के बाद अमर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि समाजवादी पार्टी को प्रधानमंत्री के रुप में शरद पवार को स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है. उनका कहना था, “मुझे शरद पवार को प्रधानमंत्री के रुप में स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन अबतक सिर्फ़ मनमोहन सिंह ही हमारे नेता है, लेकिन अगर शरद पवार या मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बनने को मौक़ा मिलता है तो कोई किसी के नाम का विरोध नहीं करेंगे.” उधर दोनों नेताओं के बैठक के बाद एनसीपी के नेता और बिजली मंत्री सुनील तत्कारे ने कहा, “हम लोग एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के साथ-साथ आरपीआई के एक ग्रुप और समाजवादी पार्टी से बातचीत के हक़ में हैं.“ चुनाव पर नज़र आगामी लोकसभा चुनावों के मद्दे नज़र इन दोनों नेताओं के मुलाक़ात को राजनीतिक रुप से काफ़ी अहम माना जा रहा है. ये मुलाक़ात ऐसे समय पर हो रही है जब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच चुनावी गठजोड़ की संभावाना कम नज़र आ रही है. दूसरी तरफ़ ये भी कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह कांग्रेस और एनसीपी के बीच बातचीत हो सकती है जिसमें सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी. एनसीपी राज्य के कुल 48 लोगकसभा सीटों में से आधे की माँग कर रहा है. वर्ष 2004 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने जहाँ 27 सीटों पर चुनाव लड़ा था वहीं एनसीपी ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी तो एनसीपी को नौ सीटों पर विजय मिली थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सपा का चुनाव प्रचार करेंगे कल्याण 21 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नेतागिरी के लिए संजय दत्त का रोड शो17 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस समाजवादी पार्टी चाहती है न्यायिक जाँच04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस बसपा कार्यकर्ता ने पैसे माँगे: अमर सिंह25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सरकार के सवाल पर सपा का सस्पेंस25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||