|
समाजवादी पार्टी चाहती है न्यायिक जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाजवादी पार्टी ने पिछले महीने दिल्ली के जामिया नगर इलाक़े में हुई पुलिस मुठभेड़ की न्यायिक जाँच की मांग की है. दिल्ली में 13 सितंबर को हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद ये मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में दो लोग मारे गए थे. पुलिस का दावा है कि ये दोनों चरमपंथी थे जिनका दिल्ली बम धमाकों में हाथ था. समाजवादी पार्टी ने मुठभेड़ की न्यायिक जाँच की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जाँच से यह साबित हो जाता है कि मारे गए लोग निर्दोष थे, तो पार्टी केंद्र सरकार को समर्थन पर फिर से विचार भी कर सकती है. मांग नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुठभेड़ की न्यायिक जाँच चाहती है ताकि इसका सच सामने आ सके. अमर सिंह ने मांग की कि जब तक इस मामले की न्यायिक जाँच नहीं हो जाती, गृह मंत्री शिवराज पाटिल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को दूर रखने के लिए यूपीए सरकार को समर्थन दिया क्योंकि अल्पसंख्यकों ने हम पर ऐसा दबाव बनाया था. अगर न्यायिक जाँच से यह साबित हो गया कि जामिया मुठभेड़ में मारे गए लोग निर्दोष थे, तो हम समर्थन पर फिर से विचार करेंगे."
दिल्ली में 13 सितंबर को सिलसिलेवार धमाके हुए थे, जिनमें 21 लोग मारे गए थे. इसके बाद 19 सितंबर को जामिया नगर इलाक़े में पुलिस मुठभेड़ में दो लोग मारे गए. दिल्ली पुलिस का दावा है कि ये लोग इंडियन मुजाहिदीन के चरमपंथी थे. मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा भी बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई थी. अमर सिंह ने शनिवार को जामिया नगर का दौरा किया. दौरे के बाद उन्होंने मुठभेड़ की न्यायिक जाँच की मांग की. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अभियुक्तों को अपनों से मिलने दिया जाए'03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस लखनऊ में संदिग्ध चरमपंथी की गिरफ़्तारी29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जामिया नगर मुठभेड़:पुलिस को नोटिस26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जामिया के समर्थन में अर्जुन सिंह26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मामले की न्यायिक जाँच की माँग25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बेवजह इल्ज़ाम लगाना सही नहीं: पुलिस24 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस आज़मगढ़ के सरायमीर में दहशत का माहौल22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जामिया नगर का सच?22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||