BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अभियुक्तों को अपनों से मिलने दिया जाए'
जामिया नगर में मुठभेड़
उच्च न्यायालय की एक पीठ ने ये निर्देश एक जनहित याचिका पर दिया है
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ़्तार किए गए अभियुक्तों को उनके रिश्तोदारों और वकीलों से मिलने दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं.

तेरह सितंबर को दिल्ली में सिलसिलेवार पाँच बम धमाके हुए थे जिनमें 22 लोग मारे गए थे.

अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस से कहा कि सभी अभियुक्तों को वो तमाम अधिकार दिए जाएँ जो एक अभियुक्त को भारत का संविधान देता है.

जनहित याचिका पर निर्देश

उच्च न्यायालय की दो जजों की एक पीठ ने शुक्रवार को ये निर्देश एक जनहित याचिका की अपील पर दिया है.

याचिकाकर्त्ताओं ने आरोप लगाया गया था कि दिल्ली बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ़्तार किए लोगो को उनके वकीलों और रिश्तेदारों से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस को इस बारे में अदालती नोटिस का जवाब भी देना होगा

याचिकाकर्त्ताओं का तर्क था कि किसी अभियुक्त को उनके वकीलों और रिश्तेदारों से न मिलने दिया जाना उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है.

ये जनहित याचिका एक ग़ैर सरकारी मानवाधिकार संस्था पीपुल्स यूनियन फ़ॉर डिमोक्रेटिक राइट्स ने दायर की थी.

दूसरे मामले पर भी लागू

अदालत ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि ज़िया-उर-रहमान और साक़िब निसार को शुक्रवार की शाम ही उनके रिश्तेदारों और वकीलों से मिलने दिया जाए.

कोर्ट का कहना था कि ऐसी व्यवस्था गिरफ़्तार किए गए दूसरे लोगों के मामले में भी की जाए, यदि वे इसकी प्रार्थना करें.

इस मामले की सुनवाई 15 अक्तूबर को होनी है. रहमान और निसार को दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर में हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद 20 सितंबर को गिरफ़्तार किया था. इस मुठभेड़ में दो संदिग्धों सहित दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर भी मारे गए थे.

दिल्ली पुलिस'न्यायिक जाँच हो'
जामिया नगर की मुठभेड़ की न्यायिक जाँच की माँग. एनएचआरसी का भी नोटिस.
जामिया नगरजामिया नगर का हाल
दिल्ली के मुस्लिम बहुल जामिया नगर में मुसलमानों से जुड़े मुद्दे उठते रहते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
मामले की न्यायिक जाँच की माँग
25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आज़मगढ़ में मारे गए छापे
23 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई में पाँच 'चरमपंथी' गिरफ़्तार
24 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
संदिग्ध चरमपंथी पुलिस हिरासत में
20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'लश्कर की मदद से हुए धमाके'
20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>