BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 सितंबर, 2008 को 13:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बसपा कार्यकर्ता ने पैसे माँगे: अमर सिंह
अमर सिंह
गृह मंत्री से नाराज़ हैं अमर सिंह
समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि बहुजन समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता ने सासंदों की कथित ख़रीद-फ़रोख़्त मामले में अपना बयान बदलने के लिए उनसे पाँच करोड़ रुपए की माँग की है.

नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ता अज़मत अली गुरुवार सुबह उनके आवास पर आए और अपना बयान बदलने के लिए पाँच करोड़ रुपए की माँग की.

उन्होंने कहा कि अज़मत अली का कहना था कि वह संसदीय समिति के सामने मनमाफ़िक बयान देकर उनकी छवि बिगड़ने से बचा सकते हैं.

पुलिस अमर सिंह के घर से अज़मत अली को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है.

आरोप

सपा नेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने गृहमंत्री शिवराज पाटिल से कहा कि वह पुलिस भेजकर अज़मत अली के ख़िलाफ़ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराएँ, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया.

 मैंने गृह मंत्री शिवराज पाटिल से फ़ोन पर अनुरोध किया कि वह अज़मत अली को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस भेजें लेकिन उन्होंने मेरे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और कहा कि मैं ख़ुद पुलिस से शिकायत करुँ
असर सिंह, सपा महासचिव

उन्होंने कहा, "मैंने गृह मंत्री शिवराज पाटिल से फ़ोन पर अनुरोध किया कि वह अज़मत अली को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस भेजें लेकिन उन्होंने मेरे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और कहा कि मैं ख़ुद पुलिस से शिकायत करुँ"

अमर सिंह ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि अगर गृह मंत्री अगर अमर सिंह के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं तो आम आदमी की क्या हालत होगी.

ग़ौरतलब है कि भाजपा के तीन सांसदों ने प्रधानमंत्री की ओर से लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नोटों के बंडल दिखाकर आरोप लगाए थे कि उन्हें सरकार के पक्ष में मतदान करने के लिए पैसे दिए गए हैं.

लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने इस मामले की जाँच के लिए एक सात सदस्यीय जाँच समिति गठित की थी. कांग्रेस सदस्य वी किशोर चंद्रदेव समिति के अध्यक्ष हैं.

अख़बारवोट से ज़्यादा नोट
अख़बारों ने विश्वासमत से ज़्यादा सांसदों के नोट लहराने की चर्चा की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'नोट के बदले वोट' मामले में नए दावे
03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
'वोट के बदले नोट' मामले की जाँच शुरु
04 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार बचाने में जुटे मुलायम को झटका
19 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
चार सपा सांसद पार्टी से अलग हुए
20 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
यूपीए के ख़िलाफ़ अभियान की घोषणा
23 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार के सवाल पर सपा का सस्पेंस
25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>