|
'नोट के बदले वोट' मामले में नए दावे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 'नोट के बदले वोट' कांड के सिलसिले में नए दावे किए हैं. पार्टी ने कथित तौर पर सांसदों को पैसे देने के बारे में नए विवरण दिए हैं. ग़ौरतलब है कि भाजपा के तीन सांसदों ने विश्वास मत प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान नोटों के बंडल लहराते हुए आरोप लगाए थे कि ये पैसा उन्हें सरकार के पक्ष में मतदान करने के लिए दिए गए. इन सांसदों ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर सांसदों की की कथित ख़रीद फ़रोख़्त में शामिल होने के आरोप लगाए थे. भाजपा महासचिव अरुण जेटली ने रविवार को इस मामले में नए विवरण सार्वजनिक किए. उन्होंने कहा कि पूरी सौदेबाजी तीन चरणों यानी सांसदों को पैसे की पेशकश, इसके लिए बैठक और पैसे की आदायगी के रुप में पूरी हुई. नए दावे उन्होंने कुछ फ़ोन नंबर और बातचीत की स्क्रिप्ट को सार्वजनिक किया. भाजपा सांसदों ने पूरे घटनाक्रम को सत्रह पृष्ठों के एक पत्र के ज़रिए लिखित रूप में मामले की जांच कर रही लोकसभा समिति को भी भेज दिया है. जेटली ने इस पत्र को मीडिया के ज़रिए पेश करते हुए कहा, "इस मामले में हमने पहले देश की संसद की अवहेलना देखी, उसके बाद मीडिया में गिरावट का नमूना देखा और तो और फर्जी स्टिंग के ज़रिए सच को भी प्रभावित करने की पुरजोर कोशिश भी सामने आई है." भाजपा महासचिव ने कहा कि आज देश के लोकतंत्र की परीक्षा है और संसद, मीडिया और सत्य के सामने बड़ी चुनौती है. उन्होंने साफ किया कि पार्टी इस मामले को अंजाम तक पहुँचाएगी. जेटली ने इस मामले पर नए दावे करते हुए कहा कि सपा नेता अमर सिंह के सहायक ने अपने मोबाइल फ़ोन से भाजपा सांसदों की बात अमर सिंह से कराई थी. उन्होंने उस गाड़ी का नंबर भी बताया जिससे पैसे भाजपा सांसदों तक पहुँचाए गए. अरुण जेटली ने कहा कि सपा सांसद रेवती रमण सिंह ने विश्वास मत पर मतदान से एक दिन पहले 21 जुलाई की रात को सांसद अशोक अर्गल के घर जाकर सरकार के पक्ष में आने के लिए न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट में दो सांसदों अशोक अर्गल और फग्गन सिंह कुलस्ते का सपा नेता अमर सिंह के घर जाना और अमर सिंह की अहमद पटेल से फोन पर बात कराने का विवरण है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ''मैंने अभी फ़ैसला नहीं किया''13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस मतदान नहीं करेंगी ममता बैनर्जी21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस लोकसभा में विश्वास मत पर तीखी बहस 21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस संसद का विशेष सत्र शुरु21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस लोकसभा में पार्टियों की सदस्य संख्या21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बड़े खिलाड़ी लेकिन वोट नहीं 21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||