BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 नवंबर, 2008 को 18:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
होटल ताज में कार्रवाई लगभग पूरी, दो जगह जारी
होटल ओबरॉय
होटल ओबरॉय में अभी भी कार्रवाई चल रही है

मुंबई में 'सुनियोजित आतंकवादी हमले' के लगभग तीस घंटे बाद सुरक्षा बलों ने कहा है कि होटल ताज में कार्रवाई पूरी हो चुकी है और वहाँ अब सिर्फ़ एक चरमपंथी बच गया है जो घायल है.

लेकिन होटल ऑबरॉय और नरीमन हाउस में कार्रवाई अभी जारी है.

ख़बरें हैं कि ऑबरॉय होटल के एक हिस्से ट्राइडेंट में कार्रवाई पूरी कर ली गई है लेकिन ओबरॉय होटल में अभी भी चरमपंथियों के होने की ख़बरें हैं.

उधर नरीमन हाउस में थोड़ी देर पहले विस्फोट की आवाज़ें सुनाई पड़ी हैं लेकिन यह पता नहीं चला है कि यह विस्फोट बम के कारण हुआ या सुरक्षा बलों की कार्रवाई का हिस्सा था.

ऑबरॉय होटल और नरीमन हाउस दोनों ही जगह अभी भी नागरिकों के फँसे होने की ख़बरें हैं.

सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि इन दोनों जगहों पर भी कार्रवाई बहुत जल्दी पूरी कर ली जाएगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बताया है कि बुधवार रात से शुरु हुए चरमपंथी हमले में अब तक 125 लोग मारे गए हैं और 327 घायल हुए हैं. मृतकों में 26 पुलिसकर्मी, नौ विदेशी नागरिक और पाँच चरमपंथी हैं.

हमलों में एटीएस के तीन आला अधिकारियों की मौत हो गई

अधिकारियों का कहना है कि नौ संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जिनके बारे में आशंका है कि वे हमलावरों में शामिल थे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इन हमलों के पीछे विदेशी हाथ होने का अंदेशा जताया है और लोगों से शांति और सदभाव कायम रखने की अपील की है.

इससे पहले गुरुवार सुबह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा हुई. फिर दोपहर बाद लगभग तीन बजे नेशनल सेक्युरिटी गार्ड और सेना के तीनो अंगों के प्रमुखों की दोबारा बैठक हुई.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने मुंबई के हालात पर लगातार नज़र रखने के लिए कंट्रोल रूम गठित किया है.

ताज में कार्रवाई

बुधवार को जब चरमपंथी हमलों की शुरुआत हुई तभी से मुंबई के मुख्य प्रतीकों में से एक होटल ताज में चरमपंथी घुसे हुए थे और वहाँ सैकड़ों लोग फँसे हुए थे.

नेशनल सेक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडो, सेना के कमांडो, सेना के जवानों और अर्धसैनिक बलों के अलावा मुंबई आतंकी निराधी दस्ते (एटीएस) के जवान वहाँ कार्रवाई में लगे हुए थे.

अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ताज होटल में कुल कितने चरमपंथी घुसे हुए थे लेकिन गुरुवार को देर रात एनएसजी के महानिदेशक जेके दत्त ने बताया है कि ताज में कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा है, "एक आतंकवादी को छोड़कर बाक़ी सभी आतंकवादियों को मार दिया गया है और जो बचा है वह घायल है."

बुधवार रात को होटल ताज
बुधवार रात को दिख रही आग की लपटें अब नहीं दिख रही हैं हालांकि कई हिस्सों से धुँआ उठ रहा है

"अभी घायल आतंकवादी को पकड़ा नहीं जा सका है लेकिन हम उसे जल्दी ही पकड़ लेंगे."

नरीमन हाउस में जहाँ चरमपंथियों ने कुछ इसराइली नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है, कार्रवाई चल रही है. थोड़ी देर पहले वहाँ से विस्फोट की आवाज़ें सुनी गई हैं.

जेके दत्त ने कहा है कि नरीमन हाउस में भी जल्दी ही कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी.

जबकि ऑबरॉय होटल की आठवीं मंज़िल में अभी भी चरमपंथी हैं और वहाँ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है.

नरीमन हाउस और ऑबरॉय होटल से कुछ नागरिकों को बाहर निकाला गया है.

अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन दोनों स्थानों पर कुल कितने नागरिक अभी भी फँसे हुए हैं.

ज़िम्मेदारी

डेकन मुजाहिदीन नाम के एक संगठन ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.

संदिग्ध हमलावर
रेलवे स्टेशन के सुरक्षा कैमरों ने संदिग्ध हमलावरों की तस्वीरें क़ैद की हैं. यह तस्वीर एक प्रेस फ़ोटोग्राफ़र के कैमरे में क़ैद हुई थी

इस बीच समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया है.

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलों के दौरान हमलावरों ने हथगोलों और एके-47 जैसी स्वचलित बंदूकों का इस्तेमाल किया है.

ग़ौरतलब है कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है ताज होटल में चरमपंथियों ने बंदी बनाए लोगों से विदेशी पासपोर्ट वाले -विशेष तौर पर ब्रितानी और अमरीकी नागरिकों के बारे में पूछा और उन्हें अन्य लोगों से अलग किया है.

प्रशासन ने बुधवार की रात ही आशंका जताई थी कि हमलावर समुद्री मार्ग से मुंबई पहुँचे थे.

गुरुवार को सुरक्षा बलों ने दो नौकाएँ बरामद की हैं और आशंका जताई है कि इनका उपयोग चरमपंथियों ने किया था.

चरमपंथियों के बारे में भारत सरकार या महाराष्ट्र सरकार ने कुछ नहीं कहा है.

दहली मुंबईहमलों के बाद का मंज़र
हमलों के बाद मुंबई का मंज़र.
संदिग्ध चरमपंथीहमलों के ज़िम्मेदार?
ख़बरें हैं कि डेकन मुजाहिदीन नामक संगठन ने हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.
मुंबईजल उठा ताज
मुंबई में चरमपंथियों के हमले में ताज होटल को भी ज़बर्दस्त नुकसान पहुंचा है.
शिवराज पाटिलकेंद्र ने सहायता भेजी
केंद्र सरकार ने कमांडो के दस्ते और सेना की टुकड़ियाँ मुंबई रवाना की हैं.
मुंबईमैंने धमाका सुना
कोलाबा में मौजूद अबरार का कहना है कि भगदड़ मची हुई है.
मुंबई'खून ही खून था'
वीटी स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बयान किया नज़ारा.
मुंबईहेमंत करकरे की मौत
मुंबई में चरमपंथी हमलों में एटीएस के आला अधिकारी की मौत हो गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'देश को अपना जीवन दे दिया'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमले देश के लिए चुनौती हैं: आडवाणी
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई के दिल पर हमला
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>