BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 मई, 2008 को 15:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मणिपुर में ग्रामीणों को हथियार मिलेंगे

मणिपुर में सुरक्षा बल
सरकार से हथियार पाने वाले ग्रामीण विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाएँगे
भारत में के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर सरकार ने अलगाववादी विद्रोहियों से मुक़ाबला करने के लिए पाँच सौ ग्रामीणों को हथियार देने का फ़ैसला किया है.

अधिकारियों का कहना है कि सरकार की इस योजना का मक़सद ग्रामीणों को विद्रोहियों से आत्मरक्षा के लिए तैयार करना है.

राज्य सरकार इन लोगों को हथियार मुहैया कराने के साथ ही उन्हें चलाने का भी प्रशिक्षण देगी. प्रशिक्षण के बाद इन्हें हर महीने तीन हज़ार रुपए का मानदेय भी दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को बैठक में फ़ैसला लिया है कि अलगाववादियों से बुरी तरह प्रभावित राज्य के दो इलाक़ों हिरोक और चाजिंग में लोगों को हथियार मुहैया कराए जाएँ.

ओकराम इबोबी सिंह ने बताया कि विद्रोहियों से निबटने के इस कार्यक्रम के तहत सरकार चाजिंग इलाक़े में 200 और हिरोक इलाक़े में 300 ग्रामीणों को हथियारों से लैस करेगी.

'विशेष पुलिस अधिकारी'

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन लोगों को विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर जाना जाएगा और इनकी तैनाती उनके गाँवों में ही की जाएगी ताकि वे विद्रोहियों से मुक़ाबला करने के लिए तैयार रह सकें.

मणिपुर में विद्रोही
विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है

राज्य के अधिकारियों का कहना है कि जून महीने से इन्हें तैनात कर दिया जाएगा. इनके लिए हिरोक में तीन और चाजिंग में दो बैरक भी बनाए जाएँगे.

मणिपुर भारत के सबसे ज़्यादा अलगाववादी विद्रोह प्रभावित राज्यों में एक हैं.

पुलिस का कहना है कि विद्रोहियों ने मार्च महीने में हिरोक में तीन लोगों को और अप्रैल महीने में लिलोंग चाजिंग में एक व्यक्ति को मार दिया था. तभी से इलाक़े के लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए हथियार मुहैया कराने की माँग को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया था.

राज्य के कुछ मज़बूत विद्रोही संगठनों के ख़िलाफ़ वहाँ भारतीय सेना का अभियान चल रहा है लेकिन इसमें बहुत सफलता नहीं मिल पा रही है.

पड़ोसी देश म्याँमार (बर्मा) से लगे राज्य के घने जंगलों में कुछ ठिकानों पर विद्रोहियों का क़ब्ज़ा अब भी बरक़रार है.

शर्मिलाशर्मिला का 'सत्याग्रह'
पूर्वोत्तर में विशेषाधिकार क़ानून की विरोधी शर्मिला को इच्छा के विरुद्ध भोजन.
शर्मीला'मेरी आवाज़ नहीं दबेगी'
छह वर्षों से भूख हड़ताल पर बैठी शर्मीला ने प्रधानमंत्री के आश्वासन को ठुकराया.
शर्मीलाउपवास के छह साल
शर्मीला अहिंसक विरोध की मिसाल बन चुकी हैं. वो छह साल से भूख हड़ताल पर हैं.
मणिपुरी चरमपंथी लेफ़्टिनेंट कॉन्सुन थोइहेन'अब और विश्वास नहीं'
मणिपुर के चरमपंथी गुट भारत सरकार पर भरोसा नहीं होने की बात कहते हैं.
कश्मीरी चरमपंथीचरमपंथियों की दुनिया
कौन चलाता है चरमपंथियों की दुनिया? किससे प्रभावित होती है उनकी सोच?
इससे जुड़ी ख़बरें
छह सैनिकों को मारने का दावा
16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
विद्रोहियों ने 15 जवानों की हत्या की
24 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
हड़ताल के बीच मनमोहन की यात्रा
02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>