|
विधायकों के घर से अलगाववादी गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के तीन विधायकों और एक पूर्व विधायक के घर पर छापा मार कर पुलिस ने 12 अलगाववादियों को गिरफ़्तार किया है. मणिपुर के पुलिस प्रमुख जॉयकुमार सिंह ने बीबीसी को बताया कि पुलिस ने सुराग मिलने के बाद शुक्रवार को यह कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि कांगलेई याना काना लुप (केवाईकेएल) के आठ अलगाववादी कांग्रेस विधायक डब्ल्यू ब्रजबिद्धू के घर से पकड़े गए. उनके घर से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं. कांगलेईपक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) का एक अलगाववादी और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का एक अलगाववादी विधायक के मेघचंद्र के घर से पकड़े गए. रात को हुई छापेमारी में कांग्रेस के एक और विधायक विजय कोईजाम के घर से भी एक अलगाववादी गिरफ़्तार हुआ. इसके बाद पूर्व कांग्रेसी विधायक एन शोभाकिरण के घर पर हुई छापेमारी में अलगाववादी संगठन कांगलेईपक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) का एक सदस्य पकड़ा गया. क़ानूनी कार्रवाई पुलिस प्रमुख जॉयकुमार सिंह का कहना है, "हमनें चार अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं और गिरफ़्तार किए गए अलगाववादियों से पूछताछ की जा रही है." हालाँकि उन्होंने ये नहीं बताया कि क्या उन विधायकों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होगी जिनके घरों में अलगाववादी छिपे हुए थे. जॉयकुमार सिंह का कहना था, "क़ानून अपना काम करेगी." इन सभी विधायकों का घर राजधानी इंफ़ाल के अति सुरक्षित बाबूपारा में है. मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह पर अलगाववादियों के साथ नरमी बरतने के आरोप लगते रहे हैं. मणिपुर में लगभग हर राजनीतिक दल के नेताओं पर अलगाववादियों के साथ साँठ-गाँठ करने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन पहली बार इस तरह की कार्रवाई में विधायकों के घर से अलगाववादियों की गिरफ़्तारी हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें पत्रकारों ने किया विद्रोहियों का विरोध02 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मणिपुर में हिंसा, 15 लोगों की मौत09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मणिपुर में छह पुलिस जवानों की मौत09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस हड़ताल के बीच मनमोहन की यात्रा02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस जन्माष्टमी के दौरान धमाका, पाँच मरे16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मणिपुर में विद्रोहियों के हमले, प्रदर्शन21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||