BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 जून, 2007 को 04:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मणिपुर में हिंसा, 15 लोगों की मौत

प्रदर्शन (फ़ाइल फ़ोटो)
संवेदनशील इलाक़ों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है
पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर राज्य में हिंदू और ईसाई आदिवासियों के बीच भड़की हिंसा के चलते अबतक कम से कम 15 लोग मारे जा चुके हैं.

मारे गए लोगों में से 11 आम नागरिक हैं जबकि पुलिस के मुताबिक अन्य चार कूकी चरमपंथी हैं.

पुलिस का कहना है कि दोनों समुदायों के बीच संघर्ष मोरेह शहर में शनिवार को शुरु हुआ. इसके बाद चंडेल और मोरेह के इलाके इसकी चपेट में आ गए.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कर्फ़्यू लगा दिया है.

मणिपुर के पुलिस प्रमुख जयकुमार सिंह ने बीबीसी को बताया कि पिछले रविवार को एक हिंदू युवक की किसी ने हत्या कर दी थी.

हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप था कि हिंदू युवा को कूकी ईसाइयों ने मारा है. इस घटना के बाद से ही दोनों समुदायों के बीच टकराव की आशंका जताई जाने लगी थी.

हिंसा

दोनों गुटों के बीच भड़की हिंसा में छह हिंदू समुदाय के लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में पाँच कूकी समुदाय के ईसाई हैं.

हिंसा की इस घटना के बाद सुरक्षाबलों की ओर से हुई कार्रवाई में चार संदिग्ध कूकी चरमपंथियों की मौत हो गई है.

हिंसा भड़कने के बाद सुरक्षाबलों ने चौकसी और खोजबीन का काम तेज़ कर दिया है.

जयकुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियाँ तैनात की जा रही हैं ताकि हिंसा को और फैसने से रोका जा सके और स्थितियाँ नियंत्रण में आ सकें.

इससे जुड़ी ख़बरें
शर्मिला को 'इच्छा के विरुद्ध' भोजन
06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
विद्रोहियों ने 15 जवानों की हत्या की
24 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मणिपुर में छह पुलिस जवानों की मौत
09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
हड़ताल के बीच मनमोहन की यात्रा
02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>