BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 फ़रवरी, 2007 को 15:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मणिपुर में छह पुलिस जवानों की मौत
मणिपुर में विद्रोही (फ़ाइल फोटो)
मणिपुर में कई अलगाववादी विद्रोही गुट सक्रिय हैं
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में अधिकारियों का कहना है कि विद्रोहियों ने शुक्रवार को एक पुलिस दल पर हमला किया जिसमें छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं.

यह हमला राज्य के पर्वतीय ज़िले उखरुल में हुआ, जिस क्षेत्र की सीमा बर्मा से लगती है. ये पुलिसकर्मी मतदान अधिकारियों के एक दल को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे.

ग़ौरतलब है कि मणिपुर विधानसभा के लिए गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ है. इस चरण में कुल 60 में से 19 सीटों के लिए वोट डाले गए. अब अगले चरण का मतदान 14 और 23 फ़रवरी को होना है.

अधिकारियों का कहना है कि विद्रोहियों ने स्वचालित हथियारों से पुलिस दल पर हमला किया.

इस हमले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के छह जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि दो अन्य घायलों की हालत चिंताजनक है.

मणिपुर के प्रमुख विद्रोही गुट यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है हालांकि इस इलाक़े में दो विद्रोही गुट सक्रिय हैं.

यूएनएलएफ के प्रवक्ता टोम्बी सिंह ने बीबीसी से कहा कि इस हमले के दौरान उनके साथियों ने दो राइफ़लें और दो मशीनगनों पर भी क़ब्ज़ा कर लिया है.

वैसे उखरुल में नगा विद्रोही गुट नेशनल सोशलिस्ट कांउसिल ऑफ़ नगालैंड (एनएससीएन) सक्रिय है लेकिन हाल में यूएनएलएफ ने भी इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मज़बूत की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मणिपुर में पहले चरण का चुनाव संपन्न
08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
नगा एकीकरण की माँग दोहराई
16 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>