|
मणिपुर में विद्रोहियों के हमले, प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में अधिकारियों का कहना है कि विद्रोहियों के सेना पर घात लगाकर किए हमले में सेना के एक लेफ़्टिनेन्ट कर्नल और चार विद्रोही मारे गए हैं. अपुष्ट ख़बरों के अनुसार मणिपुर में ही एक अन्य घटना में तीन सैनिक और एक आम नागरिक की मौत हो गई. मणिपुर में ही भारत-बर्मा सीमा के पास स्थित एक नगर में लगभग तीन सौ लोगों ने असम राइफ़ल्स की कथित ज़्यादतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है. घात लगाकर हमला भारतीय सेना के जवानों ने 'हमार' विद्रोहियों के समर्थन से बर्मा की सीमा के साथ लगते चूड़ाचांदपुर नगर के पारबुंग गाँव की घेराबंदी शुरु की थी. उनका निशाना वहाँ छिपे अलगाववादीत संगठन यूएनएलएफ़ के विद्रोही थे. लेकिन सेना की घेराबंदी को तोड़ने के लक्ष्य से यूएनएलएफ़ विद्रोहियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. सेना के एक लेफ़्टिनेन्ट कर्नल मारे गए लेकिन गोलीबारी काफ़ी देर तक चलती रही. सेना को इसके बाद वहाँ से कई हथियार मिले. सेना के अनुसार इस गोलीबारी में चार विद्रोही मारे गए. प्रदर्शन उधर बर्मा की सीमा के साथ ही लगने वाले मोरेह नगर के पास भारत-बर्मा सीमा की बीच मानव-रहित क्षेत्र में तीन सौ प्रदर्शनकारी एकत्र हो गए. वे अर्धसैनिक बल असम राइफ़्ल्स की 24वीं बटालियन की कथित ज़्यादतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे. जब ये प्रदर्शनकारी असम राइफ़ल्स की चौकी की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया. बाद में प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन स्थानीय अधिकारियों को सौंपा. डेढ़ साल पहले असम राइफ़ल्स पर एक मणिपुरी महिला का बलात्कार कर उसे जान से मार देने का आरोप लगा था जिसके बाद वहाँ भीषण प्रदर्शन हुए थे और जन-जीवन ठप्प हो गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें मणिपुर में आपूर्ति सेना की मदद से07 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस भारतीय विद्रोही गुटों पर बर्मा की कार्रवाई30 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस विद्रोही हिंसा छोड़कर बात करें:सिंह21 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस असम राइफ़ल्स को हटाने पर विचार11 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस विवादित क़ानून वापस लेने पर विचार10 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस मणिपुर में विशेष क़ानून पर आंदोलन तेज़08 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||