BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 जनवरी, 2006 को 20:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मणिपुर में विद्रोहियों के हमले, प्रदर्शन

मणिपुर
मणिपुर में सेना और अलगाववादियों के बीच झड़पें होती रहती है
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में अधिकारियों का कहना है कि विद्रोहियों के सेना पर घात लगाकर किए हमले में सेना के एक लेफ़्टिनेन्ट कर्नल और चार विद्रोही मारे गए हैं.

अपुष्ट ख़बरों के अनुसार मणिपुर में ही एक अन्य घटना में तीन सैनिक और एक आम नागरिक की मौत हो गई.

मणिपुर में ही भारत-बर्मा सीमा के पास स्थित एक नगर में लगभग तीन सौ लोगों ने असम राइफ़ल्स की कथित ज़्यादतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है.

घात लगाकर हमला

भारतीय सेना के जवानों ने 'हमार' विद्रोहियों के समर्थन से बर्मा की सीमा के साथ लगते चूड़ाचांदपुर नगर के पारबुंग गाँव की घेराबंदी शुरु की थी.

उनका निशाना वहाँ छिपे अलगाववादीत संगठन यूएनएलएफ़ के विद्रोही थे.

लेकिन सेना की घेराबंदी को तोड़ने के लक्ष्य से यूएनएलएफ़ विद्रोहियों ने घात लगाकर हमला कर दिया.

सेना के एक लेफ़्टिनेन्ट कर्नल मारे गए लेकिन गोलीबारी काफ़ी देर तक चलती रही. सेना को इसके बाद वहाँ से कई हथियार मिले. सेना के अनुसार इस गोलीबारी में चार विद्रोही मारे गए.

प्रदर्शन

उधर बर्मा की सीमा के साथ ही लगने वाले मोरेह नगर के पास भारत-बर्मा सीमा की बीच मानव-रहित क्षेत्र में तीन सौ प्रदर्शनकारी एकत्र हो गए.

वे अर्धसैनिक बल असम राइफ़्ल्स की 24वीं बटालियन की कथित ज़्यादतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे.

जब ये प्रदर्शनकारी असम राइफ़ल्स की चौकी की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया.

बाद में प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन स्थानीय अधिकारियों को सौंपा.

डेढ़ साल पहले असम राइफ़ल्स पर एक मणिपुरी महिला का बलात्कार कर उसे जान से मार देने का आरोप लगा था जिसके बाद वहाँ भीषण प्रदर्शन हुए थे और जन-जीवन ठप्प हो गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
मणिपुर में आपूर्ति सेना की मदद से
07 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
असम राइफ़ल्स को हटाने पर विचार
11 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
विवादित क़ानून वापस लेने पर विचार
10 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>