BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 दिसंबर, 2005 को 17:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नगा एकीकरण की माँग दोहराई
नगा
भारत सरकार और नगाओं के बीच क़रीब डेढ़ साल से बातचीत चल रही है
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में सक्रिय नगा आदिवासी संगठन यूनाइटेड नगा काउंसिल ने शुक्रवार को दिल्ली में कहा कि वे ऐसा कोई प्रस्ताव स्वीकार नहीं करेंगे जिसमें उनके क़बीलों वाले इलाक़ों को एकीकृत नहीं किया जाएगा.

संगठन ने कहा है कि नगा लोग पर भारत सरकार और विभिन्न नगा संगठनों के बीच आठ साल से चल रही शांति वार्ता से 'आमतौर पर असंतुष्ट' हैं.

इस बीच इस बातचीत का अगला दौर भारत सरकार और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ़ नगालैंड के प्रतिनिधियों के बीच बैंकाक में शुक्रवार को शुरू हुआ है.

इससे पहले दोनों पक्षों के बीच पिछले क़रीब डेढ़ साल के दौरान बातचीत के बारह दौर हो चुके हैं लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है.

इसी मौक़े पर यूनाइटेड नगा काउंसिल के अध्यक्ष पी मोदोली ने दिल्ली में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा, "नगा समस्या का कोई भी सम्मानजनक समाधान नगा इलाक़ों के एकीकरण के साथ शुरू होना चाहिए."

यह काउंसिल मणिपुर के 29 क़बीलों और संगठनों का प्रतिनिधित्व करती है.

काउंसिल के अध्यक्ष पी मोदोली ने शुक्रवार को कहा कि लोगों में यह राय बन रही है कि अब युद्ध विराम को समाप्त कर देना चाहिए.

यह काउंसिल हालाँकि मणिपुर का संगठन है लेकिन एक ऐसा वृहद नगालैंड बनाना चाहती है जिसमें मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश के सभी नगा बहुल इलाक़े शामिल हों.

मोदोली ने कहा कि एनएससीएन के साथ बातचीत के मौजूदा दौर के बाद नगाओं के विभिन्न संगठनों के राजनीतिक धड़े युद्ध विराम की समीक्षा करेंगे.

भारत सरकार और नगाओं के विभिन्न संगठनों के बीच मौजूदा युद्ध विराम 31 जनवरी 2006 को समाप्त होना है.

हालाँकि मोदोली ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के साथ उनकी बातचीत "सार्थक" रही है और वे किसी समाधान को लेकर आशान्वित हैं.

काउंसिल ने केंद्र सरकार के कई मंत्रियों के साथ भी पिछले सप्ताह मुलाक़ातें की थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'भारत पर अब और विश्वास नहीं...'
27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान बंद
27 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मणिपुर में आपूर्ति सेना की मदद से
07 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
संघर्षविराम की अवधि छह महीने बढ़ी
31 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>